/newsnation/media/media_files/2024/10/24/yolC2iMXLALFmciVm2Fc.jpg)
अक्टूबर का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में अब तक कड़ाके की सर्दी ने दस्तक नहीं दी है. आज यानी 24 अक्टूबर को सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में कोहरा नजर नहीं आया. केवल हल्की धुंध छाई रही. पिछले कुछ दिनों से सुबह-सुबह हल्का कोहरा दिख रहा था, लेकिन अब 28 अक्टूबर तक कोहरे के लौटने के कोई आसार नहीं हैं. वहीं वायु प्रदूषण की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार (23 अक्टूबर) शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 305 रहा, जो कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है.
हालांकि, दिल्ली की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के पड़ोसी शहरों, जैसे गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता बेहतर रही. सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआइ का स्तर 200 के आसपास रहने के कारण ये शहर 'खराब' श्रेणी में रहे.
#WATCH | Delhi | The AQI at the India Gate and the surrounding areas was recorded at 254 in the 'Poor' category as per the CPCB pic.twitter.com/RvzGNzFVLK
— ANI (@ANI) October 24, 2025
छठ पूजा तक मौसम रहेगा स्थिर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 28 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. यानी हल्की धूप और सुबह-शाम की ठंडक के साथ मौसम फिलहाल स्थिर रहेगा.
मुख्य शहरों का तापमान और AQI
दिल्ली: 31/19 डिग्री, AQI 204–380
नोएडा: 31/19 डिग्री, AQI 197
गाजियाबाद: 31/17 डिग्री, AQI 234
गुड़गांव: 30/18 डिग्री, AQI 197
ग्रेटर नोएडा: 31/17 डिग्री, AQI 223
(ये आंकड़े शुक्रवार (24 अक्टूबर) के हैं)
हवाओं से मिली थोड़ी राहत, पर प्रदूषण अब भी गंभीर
बीते 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे प्रदूषण में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. दिवाली के बाद जो AQI लगातार 400 के पार था, वह अब कुछ इलाकों में घटा है. हालांकि अभी भी दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है.
सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके
23 अक्टूबर को आनंद विहार, द्वारका और चांदनी चौक में AQI 280 से 400 के बीच दर्ज किया गया है. आनंद विहार में सबसे ज्यादा AQI 410 रहा. गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद में स्थिति थोड़ी बेहतर है, जहां वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही.
प्रदूषण बना सर्दी की राह में रुकावट
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण के कारण वायुमंडल में नमी और ठंडी हवा का प्रवेश बाधित हो रहा है. यही वजह है कि दिल्ली की ‘ठंड की दस्तक’ इस बार थोड़ी देर से होगी. आने वाले सप्ताह में तापमान में मामूली गिरावट संभव है, लेकिन फिलहाल दिल्ली-एनसीआर को सर्दी के लिए इंतजार करना होगा.
दिल्ली में होगी कृत्रिम बारिश
आपको बता दें कि दिल्ली में 28 से 30 अक्टूबर के बीच कृत्रिम बारिश हो सकती है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुगुवार (23 अक्टूबर) को कहा कि राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज विशेषज्ञों द्वारा बुराड़ी क्षेत्र में इसका जायजा भी लिया गया.
यह भी पढ़ें- Artificial Rain: दिल्ली CM रेखा गुप्ता का ऐलान, राजधानी में पहली बार होगी कृत्रिम बारिश, तीन दिन तय किए गए
यह भी पढ़ें- Artificial Rain: दिल्ली में अगले तीन दिनों में कभी भी हो सकती है आर्टिफिशियल रेन, कानपुर से सेना का विशेष विमान भर चुका है उड़ान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us