Delhi: पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गया था मोहम्मद हारून, परिवार ने किया खुलासा, जासूसी के आरोप में की गई गिरफ्तारी

Delhi: पाकिस्तान के लिए जासूस के आरोप में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शुक्रवार को दिल्ली के सीलमपुर से मोहम्मद हारून नाम के शख्स को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जो पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान की यात्रा पर गया था.

Delhi: पाकिस्तान के लिए जासूस के आरोप में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शुक्रवार को दिल्ली के सीलमपुर से मोहम्मद हारून नाम के शख्स को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जो पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान की यात्रा पर गया था.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mohammed Haroon

पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गया था मोहम्मद हारून Photograph: (Social Media)

Delhi: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में अब तक देशभर में 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद एक के बाद एक कई पाकिस्तानी जासूस जांच एजेंसियों के चुंगल में फंसे हैं. इन्हीं में से एक है मोहम्मद हारून. जिसे शुक्रवार को दिल्ली के सीलमपुर से गिरफ्तार किया है. उसके बारे में अब परिवार ने खुलासा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हारून पहलगाम आतंकी हमले से 17 दिन पहले ही पाकिस्तान गया था. उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पहले उसे जासूसी और पाकिस्तानी एजेंटों के साथ संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Advertisment

परिवार ने बताया बेकसूर

उसकी गिरफ्तारी पाकिस्तान से जुड़ी कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर एटीएस की व्यापक कार्रवाई के बीच हुई है. मोहम्मद हारून पर जासूसी करने और इस्लामाबाद सरकार और सेना से जुड़े अधिकारियों सहित पाकिस्तानी एजेंटों के साथ संबंध बनाए रखने का आरोप है. हारुन के परिवार ने दावा किया कि वह निर्दोष है और उसे बिना किसी कारण बताए ले जाया गया. मीडिया से बातचीत के दौरान हारून के भाई मोहम्मद साहिद ने कहा कि हारुन उनके साथ गया था, लेकिन उसके तुरंत बाद परिवार का उससे संपर्क टूट गया. उन्होंने कहा, "जब हमने फोन किया, तो फोन कई बार बजा लेकिन उसके बाद स्विच ऑफ हो गया."

मोहम्मद साहिद ने कहा कि, "दो लोग सिविल वर्दी में हारुन के घर आए, लेकिन वह घर पर नहीं था. उन्होंने मुझसे मुलाकात की और कहा कि वे पासपोर्ट कार्यालय से हैं. उन्होंने मुझे बताया कि पाकिस्तान से लौटे लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है और उसके बाद उन्हें वापस भेज दिया जाएगा." साहिद ने आगे कहा कि हारून 5 अप्रैल को पाकिस्तान गया था और वह उसी महीने की 25 तारीख को वापस लौटा, क्योंकि उसने वहां दूसरी शादी कर रखी थी.

पत्नी ने पति को बताया निर्दोष

हारून की पत्नी शबाना ने अपने पति को निर्दोष बताते दावा किया कि, वह पाकिस्तान में अपनी पत्नी से मिलने जाता था और वीजा संबंधी मामलों को संभालता था, जिन्हें हमेशा उचित जांच के बाद मंजूरी दी जाती थी. उसने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी से पहले उसके परिवार को मिलने नहीं दिया.

ये भी पढ़ें: Monsoon Update: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले 24 घंटों में पहुंचेगा केरल, डेढ़ दशक बाद बनेगा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: Gujarat: बनासकांठा में बीएसएफ के जवानों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया

pakistan Delhi news in hindi espionage Pahalgam Attack
      
Advertisment