New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/P2rjkMeaI1fdz0kFmrgz.jpg)
केरल पहुंचने वाला है मानसून Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
केरल पहुंचने वाला है मानसून Photograph: (Social Media)
Monsoon Update: मानसून को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में मानसून केरल पहुंच जाएगा. फिलहाल मानसून के केरल पहुंचने के लिए मौसम की गतिविधियां अनुकूल बनी हुई हैं. अगर ऐसा होता है तो इस बार मानसून तय समय से एक सप्ताह पहले ही राज्य में दस्तक दे देगा. इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में पिछले 16 साल बाद पहली बार समय से पहले आ रहा है.
क्योंकि मानसून के केरल में आने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, निम्न दबाव वाले क्षेत्र और आगे बढ़ते मानसून सिस्टम के चलते पिछले दो दिनों केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. बता दें कि इससे पहले साल 2009 और 2001 में मानसून इतनी जल्दी केरल पहुंचा था. जब 23 मई को मानसून ने केरल में दस्तक दी थी.
आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून हर साल केरल में 1 जून को दस्तक देता है, हालांकि साल 1918 में राज्य में 11 मई को ही मानसून पहुंच गया था. जो केरल में अब तक का सबसे जल्दी मानसून आगमन का इकलौता मामला है. जबकि सबसे देरी से केरल में मानसून पहुंचने की घटना 1972 में हुई थी. तब 18 जून को केरल में मानसून की पहली बारिश हुई थी. जबकिपिछले 25 सालों में सबसे अधिक देरी से मानसून का आगमन 2016 में हुआ था. तब 9 जून को मानसून केरल पहुंचा था.
Southwest Monsoon has set in over Kerala today, the 24th May, 2025, against the normal date of 1st June. Thus, southwest monsoon has set in over Kerala 8 days before the normal date: IMD pic.twitter.com/sstbHe0TnM
— ANI (@ANI) May 24, 2025
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बयान में कहा कि, "अगले 2-3 दिनों तक केरल में मानसून आने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस साल मानसून के आने की संभावना 27 मई है, जिसमें चार दिनों का मॉडल एरर मार्जिन भी है, पिछले साल केरल में मानसून 30 मई को पहुंचा था. बता दें कि मानसून का समय पर आना भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि देश में 70 फीसदी बारिश जून से सितंबर के बीच ही होती है जो मानसूनी बारिश कहलाती है.
मानसून के आते ही देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश शुरू हो जाएगी. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि अभी तक मानसून के रास्ते में किसी भी प्रकार का कोई विचलन या देरी देखने को नहीं मिली है. यह देशभर के किसानों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि भारत में ज्यादातर खेती बारिश पर ही निर्भर है. जिसमें धान की फसल सबसे महत्वपूर्ण है. मौसम विभाग ने इस साल उत्तर भारतीय राज्यों में 25 से 30 जून के बीच मानसून के आगमन की संभावना जताई है. जबकि पश्चिमी भारत में 15 से 20 जून तक मानसूनी बारिश शुरू हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: PBKS vs DC मैच में इन्हें चुनकर बना सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम, बेहतरीन फॉर्म में हैं ये खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: Weather Update: हिमाचल-पंजाब समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?