Delhi: राजधानी में अब दौड़ेंगी मोहल्ला बसें, जानें क्या रहेगा रूट और किराया?

दिल्ली ने जिन दो मार्गों पर मोहल्ला बसों का संचालन शुरू किया गया है, उनमें प्रधान एन्क्लेव पुस्ता से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन और अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-थ्री से होकर पेपर मार्केट तक रहेगा.

दिल्ली ने जिन दो मार्गों पर मोहल्ला बसों का संचालन शुरू किया गया है, उनमें प्रधान एन्क्लेव पुस्ता से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन और अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-थ्री से होकर पेपर मार्केट तक रहेगा.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi Mohalla bus

Delhi Mohalla bus( Photo Credit : File Pic)

Delhi Mohalla Bus: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस क्रम में जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर मोहल्ला बसें (छोटी इलेक्ट्रिक बसें) उतरेंगी. यही नहीं दिल्ली में मोहल्ला बस सेवा ( Delhi Mohalla Bus ) का ट्रायल शुरू भी कर दिया गया है,  जिसके तहत दो बसों को चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मोहल्ला बसों का यह ट्रायल सात दिनों तक चलेगा और दो मार्गों पर संचालित होगा. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- UP:  सामने आया युवक को 7 बार सांप काटने का सच, जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

दिल्ली के इन दो मार्गों पर मोहल्ला बस संचालन शुरू

दिल्ली ने जिन दो मार्गों पर मोहल्ला बसों का संचालन शुरू किया गया है, उनमें प्रधान एन्क्लेव पुस्ता से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन और अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-थ्री से होकर पेपर मार्केट तक रहेगा. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में अगले साल तक 2180 मोहल्ला बसें चलाने का प्लान है, जिसके लिए सरकार ने जोन भी निर्धारित कर लिए हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने कर दिया ऐसा काम, शर्म से झुक जाएंगी आंखें

प्रत्येक जोन को मिलेंगी इतनी बसें

प्लान के तहत मोहल्ला बसें डीटीसी के वेस्ट जोन को 785 और सबसे कम ईस्ट जोन को 240 अलॉट की गई हैं. बताया जा रहा है कि अगले महीने तक ऐसी 50 बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला बसों को सीमित सड़क चौड़ाई और उच्च भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुगमता से पहुंचाने के लिए बनाया गया है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

जानें कितना होगा मोहल्ला बसों का किराया

किराए की बात करें तो मोहल्ला बसों में दिल्ली सरकार की तरफ से किराया एसी बसों के बराबर ही रखा गया है. मतलब, 10 रुपए, 15 रुपए, 20 रुपए और 25 रुपए. खास बात यह है कि महिलाएं पिंक पास के माध्यम से इन बसों में भी फ्री में यात्रा कर सकेंगी. 

Source : News Nation Bureau

Delhi Mohalla bus Mohalla bus Mohalla Bus Trial Delhi Buses Route Fare Mohalla bus
      
Advertisment