Advertisment

बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने कर दिया ऐसा काम, शर्म से झुक जाएंगी आंखें

Karnataka: उडुपी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स की बेटी का तीर्थहल्ली निवासी एक रिश्तेदार के साथ प्रेम संबंध था, जिसके चलते दोनों अक्सर छिप-छिप कर एक-दूसरे से मिला भी करते थे

author-image
Mohit Sharma
New Update
Karnataka nEWS

Karnataka nEWS ( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Karnataka: कर्नाटक के उडुपी से इंसानी रिश्तों और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक पिता ने अपनी बेटी के साथ ऐसी घटना को अंजाम दे डाला, जिसको सुनकर आपकी नजरें भी शर्म ने झुक जाएंगी. यहां बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने अपनी बेटी के प्राइवेट वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. पिता के इस कदम से हैरान बेटी ने फिनाइल पीकर जान देने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते इलाज मिलने की वजह से उसको बचा लिया गया. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता की मां ने खुद थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ मुकदमा लिखाया है. 

यह खबर भी पढ़ें- Varanasi News: रील बनाने के चक्कर में गई 3 किशोरों की जान, VIDEO बनाते समय बस से टकराई बाइक

जानकारी के अनुसार, उडुपी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स की बेटी का तीर्थहल्ली निवासी एक रिश्तेदार के साथ प्रेम संबंध था, जिसके चलते दोनों अक्सर छिप-छिप कर एक-दूसरे से मिला भी करते थे. लेकिन लड़की पिता को उनका मिलना-जुलना अखरता था. उन्होंने अपने बेटी को कई बार मना किया, लेकिन वह लगातार अपने रिश्तेदार के साथ ही शादी करने का दबाव बना रही थी. बेटी की इस हरकत से पिता काफी गुस्से में था. पिछले दिनों ने अपनी बेटी के प्रेमी को घर पर बुलाया और उसकी बुरी तरह से पिटाई की. यहां तक उसका फोन भी छीनकर अपने पास रख लिया. 

यह खबर भी पढ़ें- मेहनत-मजदूरी की...कर्ज लिया और पत्नी की पढ़ाया, लेखपाल बनते ही उसने किया बॉय-बॉय, रुला देगी कारपेंटर पति की कहानी

गु्स्साए शख्स ने मोबाइल से बोटी के प्राइवेट फोटो और वीडियो निकाल कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिए. इसके बाद उसने अपनी बेटी और पत्नी को बुरी तरह से पीटा. इस घटना से परेशान लड़की ने फिनाइल पीकर सुसाइड का प्रयास किया, लेकिन उसकी मां ने तुरंत बेटी को अस्पताल पहुंचा, जिसके चलते उसकी जान बचा ली गई. पुलिस ने पीड़िता की मां के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Karnataka News in hindi karnataka news today Karnataka crime News Karnataka News Karnataka Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment