Advertisment

UP:  सामने आया युवक को 7 बार सांप काटने का सच, जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

UP Snake Bite:  यह मामला फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव से जुड़ा है. यहां के रहने वाले विकास दुबे का दावा है कि उसको 40 दिनों के भीतर 7 बार सांप ने काटा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
UP Snake Bite

UP Snake Bite ( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

UP Snake Bite:  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का एक शख्स इन दिनों खासी चर्चा में है. इस शख्स का दावा है कि उसको 40 दिनों के भीतर 7 बार सांप काट चुका है. शख्स का दावा है कि सांप अभी उसको दो बार और काटेगा और 9वीं बार सर्पदंश से वह नहीं बचेगा. दावा है कि ऐसा खुद सांप ने उसके सपने में आकर कहा है. यह मामला इन दिनों मीडिया में छाया हुआ है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए. जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई, जिसकी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है. 

जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि विकास दुबे नाम इस शख्स को स्नेक फोबिया है और मानसिक रोग विशेषज्ञ की देखरेख में उसका इलाज कराने की बात कही गई है. दरअसल, विकास दुबे को लगातार सात बार सांप काटने के मामले की जांच के लिए जिला प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था. जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है. जांच रिपोर्ट में विकास दुबे को एक बार सांप काटने की पुष्टि हुई है. डिप्टी सीएम आरके वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास की छह बार की मेडिकल रिपोर्ट चेक करने पता चला कि उसको एंटीवेनम (सांप काटने की दवाई) लगाया गया था. इसके साथ ही एंटीबायोटिक इंजेक्शन भी दिए गए थे. लेकिन जांच करने पर पता चला कि उसको स्नेक फोबिया है. परिजनों से बातचीत कर विकास का मानसिक रोग विशेषज्ञ से इलाज कराए जाने की बात हुई है. 

क्या है पूरा मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव से जुड़ा है. यहां के रहने वाले विकास दुबे का दावा है कि उसको 40 दिनों के भीतर 7 बार सांप ने काटा है. इसके साथ ही अब उसको सांप के काटे जाने का पूर्वाभास भी होने लगा है. यहां तक की वह सांप से बचने के लिए घर छोड़कर रिश्तेदारियों में भी गया तो वहां भी सांप ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसको डस लिया. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Fatehpur snake attack Vikas Dubey Snake Bite Snake Bite Case Fatehpur Snake Bite UP Snake Bite Snake Biting Health Ministry Guidelines Snake Biting Guidelines
Advertisment
Advertisment
Advertisment