logo-image

दिल्ली: रविवार से शुरू होगी आईटीओ-कश्मीरी गेट हेरिटेज मेट्रो लाइन

दिल्ली मेट्रो की आईटीओ-कश्मीरी गेट हेरिटेज लाइन 28 मई से शुरू हो जाएगी।

Updated on: 26 May 2017, 05:40 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो की आईटीओ-कश्मीरी गेट हेरिटेज लाइन 28 मई से शुरू हो जाएगी। इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दी। जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने इसे हरी झंडी दे दी है। यह वायलेट लाइन (आईटीओ-एस्कॉर्ट मुजेसर) ) का ही विस्तार है। इस हेरीटेज लाइन में चार स्टेशन कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो का बढ़ा किराया आज से लागू, 10 से 50 रुपये तक चुकाने होंगे

डीएमआरसी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री एम.वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12 बजे इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

इस मेट्रो लाइन के तीनों स्टेशन भूमिगत हैं और इन्हें उसी क्षेत्र के हेरीटेज की झलक प्रदान करने के अनुसार डिजाइन किया गया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन की छत पर चिंगारी से मची अफरातफरी, सुरक्षित निकाले गए यात्री

हालांकि, यह लाइन अपने तय समय से एक साल देरी से संचालित होने जा रही है। इसे पिछले साल ही जनता के लिए शुरू हो जाना चाहिए था। मेट्रो अधिकारियों ने निर्माण के समय हुई परेशानियों को इसमें देरी का जिम्मेदार ठहराया है।

इसे भी पढ़ेंं: मेट्रो में सीट मांगने पर बुजुर्ग को कहा, 'पाकिस्तान चले जाएं'