Delhi MCD Election : दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन इलेक्शन (MCD) का बिगुज बज गया है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) ने अपनी ताकत झोंक दी है. दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है. इस सूची में AAP के नेता राजेंद्रपाल गौतम का नाम भी शामिल हैं, पिछले दिनों उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
यह भी पढ़ें : Palak Muchhal: पलक मुच्छल का नया गाना 'जान लिया रे' आउट, दर्शकों ने इस तरह किया रिएक्ट
एमसीडी चुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत कई नेताओं को जगह मिली है. इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला राजेंद्र पाल गौतम का नाम सामने आया है, हिंदू देवी-देवताओं पर दिए विवादित बयान को लेकर उन्होंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ें : Pakistan: धमकी के बीच इमरान खान के लाहौर स्थित आवास पर कड़ी सुरक्षा
एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 7 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे. आपको बता दें कि पिछले 15 सालों से बीजेपी का एमसीडी में कब्जा है. इस बार केंद्र की मोदी सरकार ने तीनों नगर निगमों का एकीकरण कर दिया है, जिसकी वजह से चुनाव देरी से हो रही है.
Source : News Nation Bureau