/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/11/imrankhan-50.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए उनके लाहौर स्थित आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, विशेष शाखा द्वारा सुरक्षा अलर्ट जारी किए जाने के बाद लाहौर के जमां पार्क इलाके में पूर्व प्रधानमंत्री के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि जमां पार्क के आने और जाने वाले रास्ते पर चेक-पोस्ट भी स्थापित किए गए हैं और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक सुरक्षा कैमरे लगाए गए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर आने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखने के लिए एक विशेष डेस्क भी स्थापित किया गया है. अधिकारियों ने आने वाले रास्ते पर जांच के लिए महिला पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया है.
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)