logo-image

दिल्लीः फोन पर जानें किस अस्पताल में कितने बेड खाली, सोमवार को लांच होगा एप

दिल्ली सरकार ने एक ऐसा एप (App) तैयार किया है जिस पर दिल्ली के सभी अस्पतालों का रीयल टाइम डाटा मौजूद रहेगा.

Updated on: 30 May 2020, 03:47 PM

नई दिल्ली:

अब मरीज को लेकर आपको बेड के ढूंढने के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल नहीं दौड़ना पड़ेगा. दिल्ली सरकार ने एक ऐसा एप (App) तैयार किया है जिस पर दिल्ली के सभी अस्पतालों का रीयल टाइम डाटा मौजूद रहेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हमने एक एप बनाने में सफलता पा ली है जो बताएगा कि किस अस्पताल में कितने बेड हैं और कितने वेंटिलेटर हैं. इसके बाद मरीज को लेकर भटकना नहीं पड़ेगा. अगर स्मार्ट फोन नहीं है तो वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर 1031 से भी सभी जानकारी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःभारत में लॉन्च हुई 2020 डैट्सन रेडी-गो फेसलिफ्ट, शुरुआती कीमत सिर्फ 2.83 लाख रुपये

हमेशा के लिए नहीं रहेगा लॉकडाउन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस कब तक रहेगा इसकी जानकारी कोई नहीं दे सकता है लेकिन लॉकडाउन हमेशा के लिए नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना के केस जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन हम कोरोना से चार कदम आगे हैं. दिल्ली में अधिकतर मरीजों का इलाज घर में चल रहा है. अस्पतालों में सिर्फ 2100 मरीज भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 17386 थे। 7846 लोग ठीक हो चुके हैं, 9142 लोग अभी भी बीमार हैं, 398 लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ेंः क्वॉरेंटाइन से लौटने वाले प्रवासियों को दिया जाएगा कंडोम, स्वास्थ्य विभाग ने इसलिए शुरु की पहल

सरकारी अस्पतालों में 2500 बेड
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 2500 बेड हैं, 5 जून तक 4600 बेड हो जाएंगे. केंद्र सरकार के अस्पतालों में अब तक 2329 बेड थे, जो कम होकर 2229 रह गए हैं. प्राइवेट अस्पतालों में 677 बेड थे, जो आज के समय में 2677 हो गए हैं. 17386 मरीज आए थे जिनमें से 2100 मरीज अस्पतालों में हैं. एक हफ्ते पहले हमारे पास 4500 बेड का इंतजाम था. 5 जून तक दिल्ली में 9500 बेड का इंतजाम हो जाएगा.