भारत में लॉन्च हुई 2020 डैट्सन रेडी-गो फेसलिफ्ट, शुरुआती कीमत सिर्फ 2.83 लाख रुपये

डैट्सन इंडिया (Datsun India) की 2020 डैट्सन रेडी-गो फेसलिफ्ट 6 वैरिएंट डी, ए, टी, टी-ओ-800सीसी, टी-ओ- 1.0 और टी-ओ- 1.0 एएमटी में ग्राहकों को खरीदारी के लिए उपलब्ध रहेगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
2020 Datsun RediGo Facelift

2020 डैट्सन रेडी-गो फेसलिफ्ट (2020 Datsun RediGo Facelift)( Photo Credit : फाइल फोटो)

डैट्सन इंडिया (Datsun India) ने कार लवर्स को खुशखबरी देते हुए 2020 डैट्सन रेडी-गो फेसलिफ्ट (2020 Datsun RediGo Facelift) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी की यह कार 6 वैरिएंट डी, ए, टी, टी-ओ-800सीसी, टी-ओ- 1.0 और टी-ओ- 1.0 एएमटी में ग्राहकों को खरीदारी के लिए उपलब्ध रहेगी. नई रेडी गो फेसलिफ्ट में 2 पेट्रोल इंजन 800cc, 3 सिलेंडर और 999cc 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है. कंपनी की नई कार BS6 ईंधन नियमों के अनुरूप लॉन्च की गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज से आत्मनिर्भर होगा भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान

नई कार की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये से 4.77 लाख रुपये के बीच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डैट्सन इंडिया ने दिल्ली में 2020 डैट्सन रेडी-गो फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये से 4.77 लाख रुपये के बीच तय की है. कंपनी ने इस कार में बड़ी ऑक्टागोनल ग्रिल, क्रोम ब्रैकेट, नए पैने लुक वाले हैडलैंप्स के साथ हैलोजन लाइट्स दिए हैं. इसके अलावा कार के अगले हिस्से में दमदार बंपर, एल-शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स और अंडरबॉडी क्लैडिंग भी दी गई है. कंपनी ने नई कार की ग्राउंड क्लियरेंस को बढ़ाकर 187एमएम कर दिया है. कंपनी ने कार के पिछले हिस्से में एंगुलर एलईडी टेललैंप्स भी दिए हुए हैं.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर! 10 की जगह 11 अंक का होने जा रहा है आपका मोबाइल नंबर, जानिए पूरी Detail

6 रंग में लॉन्च हुई 2020 डैट्सन रेडी-गो फेसलिफ्ट
कंपनी ने नई रेडी-गो फेसलिफ्ट को 6 रंगों में पेश किया है. 2020 डैट्सन रेडी-गो फेसलिफ्ट ग्राहकों को विविड ब्लू, रूबी रैड, सैंडस्टोन ब्राउन, ब्रोन्ज़ ग्रे, क्रिस्टल सिल्वर और ओपल व्हाइट में उपलब्ध होगी. कार में 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. यह टचस्क्रीन एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो करता है. नई कार में वॉइस रिकोगनिशन सपोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है. सुरक्षा के मोर्चे पर भी यह कार काफी अच्छी है. कंपनी ने इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स दिया हुआ है. नई 2020 डैट्सन रेडी-गो फेसलिफ्ट के 800cc के 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन से 54bhp पावर और 73nm टॉर्क उत्पन्न होता है.

Datsun redi-Go Datsun India New Datsun Car New Datsun RediGo Facelift Price Auto News 2020 Datsun RediGo Facelift
      
Advertisment