/newsnation/media/media_files/2025/09/26/pravesh-verma-2025-09-26-20-51-18.jpg)
Pravesh Verma Photograph: (Social)
New Delhi: दिल्ली जल बोर्ड की शुक्रवार (26 सितंबर) को हुई अहम बैठक में आम लोगों को बड़ी राहत देने वाले फैसले लिए गए. जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने ऐलान किया कि अब बकाया पानी के बिल पर लगने वाला भारी-भरकम लेट चार्ज पूरी तरह माफ किया जाएगा.
लेट चार्ज में पूरी छूट
मंत्री ने बताया कि अब तक पानी के बिल पर 5% कंपाउंड ब्याज लगाया जाता था. इससे बकाया 100 रुपये पर 178 रुपये तक हो जाते थे. अब इसे घटाकर सिर्फ 2% कर दिया गया है.
- 31 जनवरी तक बकाया जमा करने वालों को लेट चार्ज पर 100% छूट मिलेगी.
- 31 मार्च तक भुगतान करने वालों को 70% छूट दी जाएगी.
बकाया का बड़ा हिस्सा लेट चार्ज
दिल्ली सरकार पर कुल 87,589 करोड़ रुपये बकाया है. इसमें पानी के उपयोग का बकाया 7,125 करोड़ रुपये है, जबकि 80,463 करोड़ रुपये सिर्फ लेट चार्ज है. यानी कुल बकाया का 90% हिस्सा केवल लेट पेमेंट से जुड़ा है.
किसे मिलेगी राहत?
सरकारी और घरेलू कनेक्शन धारकों को 100% लेट चार्ज माफी मिलेगी. वहीं, कमर्शियल कनेक्शन पर पूरी छूट नहीं होगी, इसके लिए बाद में दरें तय की जाएंगी.
अवैध कनेक्शन होगा सस्ता
जल मंत्री ने बताया कि पहले अवैध पानी के कनेक्शन को वैध कराने के लिए 26,000 रुपये देने होते थे, अब सिर्फ 1,000 रुपये में कनेक्शन वैध कराया जा सकेगा. यह छूट मार्च 2026 तक लागू रहेगी. घरेलू मीटर इंस्टॉलेशन का चार्ज पहले 8,000 रुपये था, अब यह लाइसेंसधारक तय करेंगे. कमर्शियल कनेक्शन के लिए पहले 61,056 रुपये लगते थे, अब सिर्फ 5,000 रुपये देने होंगे.
मीटर लगाने में दिक्कत
दिल्ली में अब तक 1 लाख लोग मीटर के लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन पेंडेंसी के चलते मीटर नहीं लग पाए. इससे जल बोर्ड को अब तक 51 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जल बोर्ड जल्द ही नए प्लम्बर्स और लाइसेंसधारक जोड़कर इस समस्या का समाधान करेगा.
यह भी पढ़ें: Delhi: केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल पहुंचे कालिंदी कुंज, स्वच्छता का किया आह्वान, यमुना किनारे भव्य आयोजन
यह भी पढ़ें: Delhi Artificial Rain: दिल्ली में कम होने वाला है प्रदूषण, कृत्रिम बारिश को मिली मंजूरी