दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और कोरोना मामले पर पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कही ये बात

सत्येंद्र जैन ने ये भी कहा कि  अगर ये सारा प्रदूषण दिल्ली का होता तो 12 में से 9 महीने दिल्ली कैसे साफ रहती. ये जो प्रदूषण आ रहा है सबको पता है,दिल्ली के अलावा गुरुग्राम हो गाज़ियाबाद नोएडा काफी दूर दूर तक कानपुर तक यही हाल है जिसकी बड़ी वजह पराली है.

सत्येंद्र जैन ने ये भी कहा कि  अगर ये सारा प्रदूषण दिल्ली का होता तो 12 में से 9 महीने दिल्ली कैसे साफ रहती. ये जो प्रदूषण आ रहा है सबको पता है,दिल्ली के अलावा गुरुग्राम हो गाज़ियाबाद नोएडा काफी दूर दूर तक कानपुर तक यही हाल है जिसकी बड़ी वजह पराली है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
satyendra jain N

Health Minister Satyendra Jain( Photo Credit : (फाइल फोटो))

राजधानी में इन दिनों जहरीली हवा ने दिल्लीवासियों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है. बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली में हर दिन हवा का स्तर बेहद खराब होता जा रहा है. ऐसे में न्यूज नेशन की टीम ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से खास बातचीत की.  उन्होंने कोरोना संक्रमित मामलों के साथ प्रदूषण से भी जुड़े कई सवालों का जवाब दिया. 

Advertisment

सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर कहा कि एक्सपर्ट कमेटी ने पहले ही कहा था सर्दियों में प्रदूषण और ज्यादा सर्दी के कारण कोरोना का नंबर बढ़ने की बात कही थी. उन्होंने तो 12 हज़ार के करीब का आंकड़ा दिया था.

और पढ़ें: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, हालत होने लगी खराब

वहीं कोरोना पर उन्होंने कहा कि नंबर बढ़ने का एक कारण 1 पॉजिटिव आने के बाद उसके कांटेक्ट में आए सभी लोगो का टेस्ट कराया जाता है ताकि एक भी संक्रमित छूट ना जाए. हम तैयार है बिल्कुल अगर ओर भी मामले बढ़ते है अभी 2/3 बेड्स पेशेंट्स के लिए उपलब्ध है.

सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि प्रदूषण और कोरोना से बचाव मास्क लगाने से होगा बहुत लोग ढिलाई बरत रहे है, क्योंकि कई महीनों से मास्क लगा रहे है लेकिन लोगो को कुछ महीने अभी और मास्क लगाना होगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि अगर ये सारा प्रदूषण दिल्ली का होता तो 12 में से 9 महीने दिल्ली कैसे साफ रहती. ये जो प्रदूषण आ रहा है सबको पता है,दिल्ली के अलावा गुरुग्राम हो गाज़ियाबाद नोएडा काफी दूर दूर तक कानपुर तक यही हाल है जिसकी बड़ी वजह पराली है.

ये भी पढ़ें: फ्री कोरोना वैक्सीन पर बोले CM केजरीवाल, ये पूरे देश का अधिकार है

उन्होंने कहा कि हम लोगो को जागरूक करने के लिए काम कर रहे है. इसके अलावा अंदरूनी मामलों पर भी हम काम कर रहे है लेकिन बाहरी इश्यूज पर सबको मिल बैठ कर काम करना होगा जिसके लिए केंद्र को इसके लिए आगे आना होगा.

बता दें कि सर्दियों आते ही दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. खासतौर पर पीएम 10 जैसे हेवी पार्टिकल्स खतरनाक स्तर तक पहुंच सकते हैं. इस वायु प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान की सरकारों से ईंट-भट्टों, थर्मल पावर स्टेशनों और पराली की समस्या को नियंत्रित करने का आग्रह किया है.

Source : News Nation Bureau

delhi कोरोनावायरस Coronavirus Pandemic Delhi Air Pollution air pollution दिल्ली Health Minister Satyendra Jain हेल्थ मिनिस्टर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
      
Advertisment