Advertisment

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, हालत होने लगी खराब

राजधानी के रोहिणी, आईटीओ और द्वारका सहित कई स्थानों पर AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Delhi Air Pollution

दिल्ली वायु प्रदूषण( Photo Credit : ANI)

Advertisment

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार राजधानी के कई इलाकों में वायु की गुणवत्ता गंभीर स्थिति में पहुंच गई है. आनंद विहार में वायु की गुणवत्ता एक्यूआई 405 तक पहुंच गया है. जिसे बेहद गंभीर श्रेणी में माना जाता है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी, आईटीओ और द्वारका सहित कई स्थानों पर AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में है. बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच बेहद गंभीर माना जाता है.

यह भी पढें : Bihar Election : आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार

प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार रविवार को विवेक विहार मुंडका, बवाना, आनंद विहार, जहांगीरपुरी, जैसे इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर रहा. शाम होने तक विवेक विहार और मुंडका का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में आ गया. वहीं आज दिल्ली के वायुमंडल में प्रदूषण के बढ़ने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता बिगड़ती जा रही ही. आईटीओ और अक्षरधाम के पास सबसे खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार आईटीओ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 307 पर है.

दरअसल, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने की घटनाओं पर पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (EPCA) ने भी चिंता जताई है. क्योंकि, पराली जलाए जाने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में हवा प्रदूषित हो रहा है.

Source : News Nation Bureau

दिल्‍ली की हवा खराब Delhi Pollution Control Committee data Air quality index Visibility AQI Delhi Air Pollution वायु गुणवत्ता anand vihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment