दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बिगड़ी तबीयत, तेज बुखार, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Satendra Jain

सत्येन्द्र जैन( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनका ऑक्सीजन लेवल भी नीचे चला गया है. आज उनका कोरोना (COVID-19 Test) टेस्ट किया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी, कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए मिलेंगी कई अन्य सरकारी सेवाएं, आम आदमी को होगा बड़ा फायदा

जानकारी के मुताबिक सत्येन्द्र जैन को सोमवार रात से ही तेज बुखार है. इसके साथ ही सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. ज्यादा हालत बिगड़ने पर उन्हें राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत भी खराब हो चुकी है. उनके गले में खराश और बुखार आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव निकला.

यह भी पढ़ेंः फर्जी वीडियो को लेकर MP में घमासान जारी, अब शिवराज सिंह चौहान पर कार्रवाई की तैयारी

राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1647 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 42829 पर पहुंच गई है. कोरोना से सोमवार को 73 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 1400 पर पहुंच गया है.

Source : News Nation Bureau

corona-virus covid-19 Satyendra Jain
      
Advertisment