फर्जी वीडियो को लेकर MP में घमासान जारी, अब शिवराज सिंह चौहान पर कार्रवाई की तैयारी

फर्जी वीडियो को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. बीजेपी के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत करेंगे. ये शिकायत फर्जी वीडियो शेयर करने के आरोप में होगी. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'मैं शिवराज के ख

फर्जी वीडियो को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. बीजेपी के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत करेंगे. ये शिकायत फर्जी वीडियो शेयर करने के आरोप में होगी. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'मैं शिवराज के ख

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Digvijay Singh And Shivraj Singh Chouhan

Digvijay Singh And Shivraj Singh Chouhan( Photo Credit : (फाइल फोटो))

फर्जी वीडियो को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. बीजेपी के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत करेंगे. ये शिकायत फर्जी वीडियो शेयर करने के आरोप में होगी. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा,  'मैं शिवराज के ख़िलाफ़ फेक विडियो ट्वीट करने के अपराध में उसी थाने पर FIR दर्ज करने जाउंगा जिस थाने पर मेरे ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने बीजेपी नेता गये थे.'

Advertisment

बता दें कि सोमवार को पुलिस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक पुराने वीडियो के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ कर उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह सहित 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

बीजेपी ने मूल वीडियो को संपादित कर चौहान की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप लगाया है. इस मामले में बीजेपी नेताओं ने रविवार को पुलिस की अपराध शाखा पहुंचकर इसकी शिकायत की और दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह पर FIR होने पर भड़के कमलनाथ, शिवराज सरकार को लेकर कही ये बातें

प्रदेश के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं की तरफ से भोपाल अपराध शाखा को दिये गये शिकायत में कहा गया है कि चौहान ने 12 जनवरी 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार की आबकारी नीति के बारे में एक टिप्पणी की थी, लेकिन दिग्विजय सिंह ने चौहान की छवि धूमिल करने के लिए इस वीडियो में काट—छांटकर रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट में डाला है। हालांकि दिग्विजय ने बाद में इसे हटा लिया था.

Source : News Nation Bureau

BJP congress Shivraj Singh Chouhan Digvijay Singh fake video
      
Advertisment