Delhi Flood: लोहा पुल पर रोका गया ट्रेनों का आवागमन, 206.86 मीटर के स्तर पर बह रही यमुना

Delhi Flood: दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना उफान पर है. ऐसे में लोहा पुल पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है. दिल्ली में यमुना का जलस्थर 206 मीटर से ऊपर निकल गया है.

Delhi Flood: दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना उफान पर है. ऐसे में लोहा पुल पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है. दिल्ली में यमुना का जलस्थर 206 मीटर से ऊपर निकल गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Loha Pul Yamuna Water Level

लोहा पुल पर रोका गया ट्रेनों का आवागमन Photograph: (ANI)

Delhi Flood: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. पंजाब में बाढ़ आ गई है और अब दिल्ली भी बाढ़ के मुहाने पर है. राजधानी में यमुना का जलस्तर खरते के निशान को पार कर गया है. जिसके चलते निचले इलाकों में पानी घुस गया है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. यमुना के जलस्तर का आलम ये है कि बुधवार सुबह ये 206.86 मीटर पर पहुंच गया. उसके बाद खादर में भी पानी घुसने लगा. वहीं पुराना उस्मानपुर गांव और गढ़ी मांडू गांव में भी पानी लगभर पहुंच गया है. जिसे देखते हुए यमुना के लोहा पुल पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है.

मंगलवार शाम को बंद करनी पड़ी वाहनों की आवाजाही

Advertisment

बता दें कि मंगलवार शाम को दिल्ली में यमुना का जलस्तर 206 मीटर के पार निकल गया. इसके बाद लोहा पुल पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया. उसके बाद बुधवार सुबह लोहा पुल से ट्रेनों का आवागमन भी रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि बुधवार रात से यमुना के जलस्तर में गिरावट आ सकती है.

डायवर्ट किया गया यातायात

दिल्ली में यमुना का जलस्तर 206 मीटर से ऊपर निकल गया है. खतरे को देखते हुए मंगलवार दोपहर शाहदरा जिला प्रशासन ने पुराना लोहा पुल पर वाहनों का आवागमन रोक दिया. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगा दी. मौके पर पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. पुराना लोहा पुल बंद होने से शास्त्री पार्क पुश्ता रोड और गांधी नगर रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लगने लगी है.

इसके साथ ही पुल के अंदर गोशाला की गायों को भी छोड़ दिया गया है. पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. लोहा पुल पौने चार बजे तक बंद रहेगा. गांधी नगर से पुरानी दिल्ली जाने वाले वाहनों को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से होते हुए निकाला जा रहा है. वहीं यमुना बाजार के पुराना हनुमान मंदिर से यमुनापार की तरफ जाने वाले वाहनों को कश्मीरी गेट होते हुए शाहदरा जीटी रोड की तरफ निकाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'मैं भारत पर 0 प्रतिशत टैरिफ रखता, 50 प्रतिशत नहीं', अमेरिका में उठे ट्रंप विरोधी सुर

ये भी पढ़ें: China: चीन में इतिहास की सबसे बड़ी विक्ट्री परेड, माओ जेडोंग की वेषभूषा में दिखे जिनपिंग, दुनिया को दिया कड़ा संदेश

old Yamuna bridge Delhi Flood Situation Delhi Floods news Delhi Floods Delhi flood alert Delhi Flood
Advertisment