New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/03/toKg81WqfmUPZKctRdeg.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की अगले हफ्ते घोषणा Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की अगले हफ्ते घोषणा Photograph: (Social Media)
Delhi Election 2025 Date: दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन चुनाव की तारीखों का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है. इस बीच जानकारी मिली है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले सप्ताह 7 या 8 जनवरी को किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो राजधानी में चुनावी प्रक्रिया 11 से 13 फरवरी के बीच पूरी कर ली जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में चुनाव आयोग दिल्ली में एक ही चरण में मतदान करा सकता है. साथ ही चुनावी नतीजे 15 फरवरी के बाद आ सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग 11 से लेकर 13 फरवरी के बीच एक ही चरण मतदान करा सकता है. जबकि मतगणना 15 या 16 फरवरी को कराई जा सकती है. यानी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 6 जनवरी तक केंद्रीय चुनाव आयोग नई वोटर लिस्ट जारी करेगा. इसी के साथ फरवरी के तीसरे सप्ताह में दिल्ली में नई सरकार की तस्वीर भी साफ हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Pakistan की हालत हो रही है पतली, RAW के डर से कांप रहा पड़ोसी देश, जानें क्या है पूरा माजरा
बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन तीनों प्रमुख दलों बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही सभी पार्टी जोरशोर से तैयारियां कर रही हैं. आम आदमी पार्टी ने राजधानी दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Israel Strike Syria: गाजा-लेबनान के बाद अब इजराइल ने किया सीरिया पर हमला, अलेप्पो पर बरसाए बम
जबकि कांग्रेस अब तक 47 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. वहीं बीजेपी भी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी 10 जनवरी को उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी करेगी.
ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Prices Down: नए साल पर आई बड़ी खबर, घट गए सिलेंडर के दाम, जानें आपके शहर में कितनी है कीमत
बता दें कि बीजेपी इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजधानी में 27 साल से चल रहे सूखे खत्म करने के लिए चुनावी मैदान में उतरेगी. वहीं आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सत्ता में आने की कोशिश करेगी. आप पिछले 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है जिसे वह बरकरार करने की कोशिश करेगी. वहीं चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 27 साल से दिल्ली की सत्ता से दूर बीजेपी अपना वोट बैंक बनाए रखने में कामयाब रही है. लेकिन पिछले दस सालों में कांग्रेस की राजनीतिक जमीन दिल्ली में लगातार खिसकती रही है.