Israel Strike Syria: गाजा और लेबनान में तबाही मचाने के बाद इजराइल ने अब सीरिया को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इस बीच इजराइल ने गुरुवार देर रात सीरिया के अलेप्पो शहर पर जमकर बमबारी की. शहर के दक्षिणी इलाके में की गई इस बमबारी में इजराइल ने सीरियाई सेना के ठिकानों को निशाना बनाया. हालांकि इस हमले में कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
सीरियाई सेना के ठिकानों को बनाया निशाना
सीरियाई मीडिया के मुताबिक, इस बमबारी के दौरान इजराइली सेना ने अल-सफीरा शहर के पास स्थित रक्षा सुविधा और वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र को निशाना बनाया. बता दें कि इजराइल का यह हमला सीरिया में किए गए ताजा हवाई हमलों में शामिल है. जिसमें बशर अल-असद की सत्ता जाने के बाद से लगातार तेजी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: Pakistan की हालत हो रही है पतली, RAW के डर से कांप रहा पड़ोसी देश, जानें क्या है पूरा माजरा
रक्षा कारखानों पर किया गया हवाई हमला
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने सीरिया के अलेप्पो के दक्षिण में स्थिर रक्षा कारखानों को निशाना बनाया. इस दौरान 7 बड़े विस्फोटों की आवाज सुनी गई. लेकिन इस हमले में किसी के हताहत होने की तत्काल जानकारी नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अल-सफीरा क्षेत्र के लोगों ने बताया कि ये हमले इतने जबरदस्त थे कि धमाकों से जमीन हिल गई. जिससे कई घरों के दरवाजे और खिड़कियां खुल गईं.
ये भी पढ़ें: सावधान! वाहन चालकों को चौंका देंगे नए ट्रैफिक नियम, ये नियम तोड़ने पर कटेगा 2 लाख रुपए का चालान! जानें क्या हैं नए नियम
सीरिया लगातार हो रहे हवाई हमले
सीरिया पर लगातार हो रहे हमलों की भयावहता का जिक्र एक स्थानीय निवासी ने किया. उसने बताया कि गुरुवार रात को किया गया हमला अब तक का सबसे जोरदार हमला था, जिसने रात में ही दिन जैसा अहसास करा दिया. बता दें कि नवंबर के आखिर में इस्लामिक विद्रोहियों ने बशर अल-असद को सत्ता से बेदखकर दिया. उसके बाद से इजराइल सीरिया में लगातार हवाई हमले कर रहा है.
ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Prices Down: नए साल पर आई बड़ी खबर, घट गए सिलेंडर के दाम, जानें आपके शहर में कितनी है कीमत
सीरियाई नौसेना को भी बनाया जा रहा निशाना
बता दें कि इजरायल ने पिछले कुछ हफ्तों में ही सीरिया पर 500 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं, इस दौरान इजराइली सेना ने सीरियाई नौसेना को भी निशाना बनाया है. इसके साथ ही इजराइल ने गोलान हाइट्स के पास स्थित बफर जोन पर भी नियंत्रण कर लिया है. बताया जा रहा है कि इजराइली सेना राजधानी दमिश्क से सिर्फ 20 किलोमीटर पर है.