Delhi election 2025: Arvind Kejriwal का कांग्रेस पर हमला, 'नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस खत्‍म हो गई है'

नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस नेता लोकेश बंसल ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरव‍िंद केजरीवाल ने ऐलान कर द‍िया क‍ि अब नई द‍िल्‍ली व‍िधानसभा से कांग्रेस खत्‍म हो गई है.

नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस नेता लोकेश बंसल ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरव‍िंद केजरीवाल ने ऐलान कर द‍िया क‍ि अब नई द‍िल्‍ली व‍िधानसभा से कांग्रेस खत्‍म हो गई है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
arvind kejriwal speech

Delhi election 2025: Arvind Kejriwal का कांग्रेस पर हमला,'नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस खत्‍म हो गई है' Photograph: (Social media)

Delhi election 2025:  नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस नेता लोकेश बंसल ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरव‍िंद केजरीवाल ने ऐलान कर द‍िया क‍ि अब नई द‍िल्‍ली व‍िधानसभा से कांग्रेस खत्‍म हो गई है. अरव‍िंद केजरीवाल, नई द‍िल्‍ली व‍िधानसभा से ही चौथी बार व‍िधायक का चुनाव लड़ रहे हैं. 

Advertisment

दरअसल, आज अपने समर्थकों से साथ पिलांजी गांव के लोकेश बंसल AAP में शामिल हो गए. लोकेश बंसल, नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं और पर्दे के पीछे बड़ी भूम‍िका न‍िभा रहे थे. नई द‍िल्‍ली से वैसे तो पूर्व सीएम शीला दीक्ष‍ित के बेटे संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं लेक‍िन यहां से कांग्रेस का कैडर भी महत्‍वपूर्ण भूम‍िका न‍िभाता है. 

'नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस खत्म'

इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा क‍ि लोकेश बंसल नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस के सर्वेसर्वा हैं. इनके आने से नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस खत्म हो गई है. इन्होंने हमें कहा कि कांग्रेस में देश के लिए कुछ करने गया था, लेकिन आज कांग्रेस भाजपा की गोद में बैठ गई है.

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्‍यादा उम्‍मीदवार 

गौरतलब है क‍ि द‍िल्‍ली व‍िधानसभा का चुनाव लड़ने के ल‍िए 1522 फॉर्म भरे गए ज‍िसमें से 487 फॉर्म र‍िजेक्‍ट हो गए और 999 फॉर्म एक्‍सेप्‍ट हुए.आज नाम वापसी का अंत‍िम द‍िन था ज‍िसमें 36 लोगों ने नाम वापस ल‍िया. इस तरह 699 कैंड‍िडेट अब चुनावी मैदान में हैं ज‍िनके बीच मुकाबला होना है. सबसे ज्‍यादा 23 उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में हैं जबकि सबसे कम 5 उम्मीदवार पटेल नगर ओर कस्तूरबा नगर से चुनाव लड़ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Delhi election 2025: द‍िल्‍ली के दंगल में क‍िस्‍मत आजमा रहे 699 कैंड‍िडेट, AAP के द‍िखे आक्रामक तेवर

2020 में कांग्रेस का तो खाता ही नहीं खुला था

बता दें क‍ि द‍िल्‍ली व‍िधानसभा की सभी 70 सीटों के ल‍िए 5 फरवरी को वोटिंग होना है ज‍िसके नतीजे 8 फरवरी को आना है. इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी और साल 2015 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को साल 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटों पर जीत म‍िली थीं. 2020 में कांग्रेस का तो खाता ही नहीं खुला था. 

ये भी पढ़ें: पूरे महाकुंभ में ही रहेंगे आईआईटीयन बाबा, न्‍यूज नेशन पर क‍िया बड़ा खुलासा

congress arvind kejriwal AAP AAP Convener Arvind Kejriwal AAP Chief Arvind Kejriwal Delhi elections AAP Arvind Kejriwal Delhi election state news AAP national convenor Arvind Kejriwal State News Hindi Delhi Election News AAP President Arvind Kejriwal new delhi seat state News in Hindi Delhi Election 2025
      
Advertisment