logo-image

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी- केजरीवाल

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है. हालात बहुत बेकाबू होते जा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह है कि आए दिन यह नए रिकॉर्ड कायम कर रही है.

Updated on: 15 Apr 2021, 01:36 PM

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है. हालात बहुत बेकाबू होते जा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह है कि आए दिन यह नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामलों ने आम लोगों के साथ-साथ सरकारों को हैरान कर दिया है. कोविड-19 मामलों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि के बीच अस्पतालों की स्थिति भी बदहाल हो चली है. दिल्ली के कुछ अस्पतालों में बेड्स की कमी है तो कुछ में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं. वहीं श्मशान घाट के बाहर अंतिम संस्कार के लिए भी लाइनें दिखाई पड़ रही हैं. दिल्ली में कोरोना से हाहाकार मचा के बीच अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने इसका ऐलान किया.

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी.

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

सिनेमा हॉल 30 फीसद क्षमता पर चलेंगे.

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे.

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

शादी के लिए कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे.

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

दिल्ली में 16 अप्रैल से लागू वीकेंड कर्फ्यू होगा. 

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

दिल्ली में सिनेमा हॉल 30 फीसदी कैपेसिटी में चलेंगे.

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है.