/newsnation/media/media_files/2025/08/21/cm-rekha-gupta-on-her-attack-2025-08-21-06-22-08.jpg)
अपने ऊपर हुए हमले पर आया सीएम रेखा गुप्ता का बयान Photograph: (Social Media)
CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार (20 अगस्त) को उस वक्त एक शख्स ने हमला कर दिया. जब वह सिविल लाइंस स्थित अपने दफ्तर में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रही थीं. इस हमले के बाद अफरातफरी मच गई. पुलिस ने हमला करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया. तमाम राजनीतिक दलों ने इस हमले की आलोचना की. अब खुद सीएम रेखा गुप्ता का भी इस हमले पर बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों से उनका हौसला तोड़ा नहीं जा सकता.
जानें अपने ऊपर हुए हमले पर क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने ऊपर हुए हमला पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर किया गया हमला सिर्फ मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर की गई एक कायराना कोशिश है. उन्होंने आगे लिखा कि, स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, लेकिन अब अच्छा महसूस कर रही हूं. इसके साथ ही सीएम गुप्ता ने अपने सभी शुभचिंतकों से अनुरोध किया कि वे सीएम रेखा गुप्ता से मिलने के लिए परेशान न हो. वह जल्द ही लोगों के बीच काम करती नजर आएंगी.
लोगों के समर्थन को बताया अपनी ताकत
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगे लिखा कि, ऐसे हमलों से मेरे हौसले और जनता की सेवा के संकल्प को कभी तोड़ा नहीं जा सकता. उन्होंने आगे लिखा, अब मैं पहले से कहीं ज्यादा ऊर्जा और समर्पण के साथ आपके बीच रहूंगी. उन्होंने कहा कि जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ किया जाता रहेगा. सीएम गुप्ता ने कहा कि आपका विश्वास और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है. इसके साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने लोगों के स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए उनका आभार भी जताया.
आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 20, 2025
स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूँ। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूँ कि…
बुधवार को हुई था सीएम रेखा गुप्ता पर हमला
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सीएम रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह करीब सवा आठ बजे एक शख्स ने हमला कर दिया. हमलावर की पहचान 41 साल के राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया के रूप में की गई है. वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह शिकायतकर्ता के रूप में सीएम दफ्तर पहुंचा था.
ये भी पढ़ें: श्रीकष्ण की छठी पर क्यों लगाया जाता हैं कढ़ी-चावल का भोग, जानिए इसके पीछे की वजह
ये भी पढ़ें: भारत ने खारिज किए बांग्लादेश के आरोप, कहा – "भारतीय जमीन से नहीं हो रही कोई गतिविधि"