Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली चुनाव में सबसे पढ़ा-लिखा उम्मीदवार कौन? इन नेताओं के नाम लिस्ट में सबसे ऊपर

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, राजधानी में शिक्षा हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा रहा है. ऐसे में हम आपको दिल्ली चुनाव के सबसे शिक्षित उम्मीदवारों की जानकारी देंगे.

author-image
Mohit Sharma
New Update
most educated candidate in Delhi elections

most educated candidate in Delhi elections Photograph: (Social Media)

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान जारी है.  दिल्ली की करीब 1.56 करोड़ वोटर उम्मीदवारों का भाग्य लिखेंगे. शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के साथ ही उम्मीदवारों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम में कैद हो जाएगा. हालांकि उनके भाग्य का फैसला 8 फरवरी को मतगणना के बाद ही होगा. क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है, इसलिए पूरे देश की नजरें यहां की सियासत पर टिकी रहती हैं. दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि अपने असतित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस भी चुनावी बाजी जीतने में कोई कसर शेष नहीं छोड़ना चाहती.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Delhi Assembly Election 2025 : कौन है दिल्ली का सबसे गरीब उम्मीदवार, अमीरी में ये है सबसे ऊपर

दिल्ली में कुछ सीटें आकर्षण का केंद्र

इस बीच दिल्ली में कुछ सीटें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. इन सीटों में कोई अपने रोचक इतिहास को लेकर तो कोई अमीर-गरीब उम्मीदवार को लेकर चर्चा में है. लेकिन आज हम आपके साथ कुछ ऐसे उम्मीदवारों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो अपनी शिक्षा को लेकर चर्चा का विषय बने हैं. क्योंकि दिल्ली एक महानगर भी है और देश की राजधानी तो है ही. माना जाता है कि यहां का वोटर शिक्षित है और शिक्षा उनके लिए चुनाव का एक अहम मुद्दा भी है. ऐसे में उम्मीदवार का शिक्षित होने भी उनके लिए काफी मायने रखता है. 

यह खबर भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की 3 सबसे हॉट सीट, सियासी दिग्गजों के बीच सीधा मुकाबला

नई दिल्ली विधानसभा सीट

सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली की सबसे महत्वपूर्ण सीट नई दिल्ली की. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. केजरीवाल के पास आईआईटी खड़गपुर से बीटेक हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के पास एमबीए की डिग्री है. इसके अलावा कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

यह खबर भी पढ़ें - Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की वो सीट, जहां से जीतने वाली पार्टी की ही बनती है सरकार!

कालका जी और वजीरपुर

कालका जी सीट से चुनाव लड़ रहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी के पास मास्टर डिग्री है. आतिशी ने दिल्ली युनिवर्टिसी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. आतिशी ने Oxford University से इतिहास में मास्टर डिग्री की है.  जबकि उनके प्रतिद्वंदी और बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एलएलबी तक पढ़ाई की है. कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा की बात करें तो उन्होंने ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा वजीरपुर से कांग्रेस की रागिनी नायक पीएचडी होल्डर हैं. 

Delhi Assembly Elections 2025 delhi assembly elections Delhi Assembly Election 2025 Delhi assembly Election
      
Advertisment