Delhi Assembly Election 2025 : कौन है दिल्ली का सबसे गरीब उम्मीदवार, अमीरी में ये है सबसे ऊपर

Delhi Assembly Election 2025 : देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच कई सीटें और उम्मीदवार चर्चा का विषय बने हुए हैं. ऐसे में कुछ उम्मीदवार अपनी अमीरी और गरीबी को लेकर चर्चा में हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Rich and poor candidates in Delhi elections 2025

Rich and poor candidates in Delhi elections 2025 Photograph: (News Nation)

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. राजधानी की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान हो रहा है. इस बीच दिल्ली के लगभग 1.56 करोड़ मतदाता 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. शाम होते-होते उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. हालांकि दिल्ली की कुर्सी किसको मिलेगी, इस बात का फैसला 8 फरवरी को मतगणना के दिन होगा. इस बीच दिल्ली की कुछ सीटें और उम्मीदवार अपनी विशेषता के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की 3 सबसे हॉट सीट, सियासी दिग्गजों के बीच सीधा मुकाबला

सबसे अमीर उम्मीदवार कौन?

दिल्ली में रोचक सीटों के साथ ही सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवार चर्चा में हैं. दिल्ली चुनाव में सबसे अमीर कैंडिडेट होने का श्रेय धर्मपाल लाकड़ा को जाता है. लाकड़ा फिलहाल मुंडका विधानसभा सीट से विधायक हैं. लाकड़ा 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक बने थे. हालांकि इस बार वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. लाकड़ा पिछले कई चुनावों से दिल्ली के सबसे अमीर उम्मीदवार बने हुए हैं.  उनके पास 292 करोड़ रुपए की कुल घोषित संपत्ति है. वह दिल्ली विधानसभा के 65 सदस्यों में अकेले अरबपति थे. पेशे से व्यापारी लाकड़ा ने 2020 चुनाव में दिए अपने हलफनामे में 243 करोड़ की अचल और 3.24 करोड़ की चल संपत्ति की घोषणा की थी. 

यह खबर भी पढ़ें - Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की वो सीट, जहां से जीतने वाली पार्टी की ही बनती है सरकार!

ये है सबसे गरीब उम्मीदवार

वहीं, आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. दुर्गेश पाठक के पास कुल 5, 24, 766 रुपए की चल संपत्ति है. हालांकि उनकी पत्नी के पास 14, 22, 810 रुपए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. इसके अलावा उसके पास कोई कृषि या गैर कृषि भूमि नहीं है.  वह राजेंद्र नगर से उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार राखी बिड़ला के पास 26 लाख रुपए की चल संपत्ति बताई गई है. दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर और अरविंद केजरीवाल की सरकार में मंत्री भी रह चुकी राखी पश्चिम दिल्ली की मादीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

delhi assembly election Live Delhi Assembly Election 2025 delhi assembly elections WHO is Delhi's poorest candidate Delhi assembly Election
      
Advertisment