Delhi assembly election 2025: दिल्ली विधान सभा चुनाव में चाहे बीजेपी हो, आम आदमी पार्टी या कांग्रेस...फ्री की स्कीम लॉन्च करने पर जोर दे रहे हैं. दिल्ली में 15 साल राज करने के बाद अब 12 साल से वनवास झेल रही कांग्रेस फ्री की स्कीम के एक से बढ़कर एक तीर तरकश से निकाल रही है. आम आदमी पार्टी ने पहले महिला सम्मान योजना देने का ऐलान किया, इसके बीजेपी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया लेकिन अब कांग्रेस ने भी बड़ा ऐलान करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने आज रविवार को दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 8500 रुपये देने की घोषणा कर दी है.इसके पहले भी कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए कई चुनावी वादे किए हैं.
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा,"हमने बहुत सोझ-समझकर 'युवा उड़ान योजना' पेश की है. ये योजना उन शिक्षित युवाओं के लिए है, जो बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, क्योंकि आज दिल्ली में नशाखोरी बहुत बड़ी समस्या है. हम युवा उड़ान योजना के जरिए युवाओं को एक दिशा देना चाहते हैं. इस योजना के तहत रजिस्टर्ड शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8,500 रुपए मिलेंगे. हमारी सरकार की कोशिश रहेगी कि युवाओं का स्किल डेवलपमेंट भी हो, ताकि स्किल के मुताबिक उन्हें रोजगार मिल सके."
ये भी पढ़ें: CCTV: कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे का सामने आया वीडियो, धड़-धड़ाकर गिरती दिखी छत
'दिल्ली की जनता को किया गया हर वादा पूरा करेंगे'
इस योजना की घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी कहा, "आज महान विचारक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है जो युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे. दिल्ली में युवाओं के भविष्य पर राज्य और केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है. दिल्ली में इतिहास गवाह है कि यहां जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है तब-तब यहां के विकास को पूरे देश में लोग अग्रिम मानते आए हैं. दिल्ली में जिस जिम्मेदारी से हम वादा करेंगे उसी जिम्मेदारी के साथ उसे पूरा भी करेंगे और जनता इस बात को जानती है. मुझे पूरा विश्वास है कि 5 फरवरी को जब दिल्ली के लोग मतदान करेंगे तो इतिहास को याद करेंगे कि किसने क्या कहा और क्या किया."
पहले भी कर चुके हैं ऐलान
कांग्रेस ने 6 जनवरी को ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की थी जिसमें सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया. वहीं, 8 जनवरी को पार्टी ने ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया. अब कांग्रेस ने तीसरी बड़ी घोषणा आज 12 जनवरी को की है.
ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: हाईटेक सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच होगा स्नान, संगम समेत 50 घाटों पर 330 डीप डाइवर तैनात