दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई बड़े चेहरों को उतारेगी BJP! पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को केजरीवाल के खिलाफ मिल सकता है टिकट

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर चुकी है. इस बीच खबर आई है कि इस बार बीजेपी दिल्ली में कई बड़े चेहरों पर दांव लगाने जा रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kejriwal and Pravesh Verma

केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं प्रवेश वर्मा (Social Media)

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच खबर आई है कि इस बार बीजेपी दिल्ली में कई बड़े चेहरों को चुनाव मैदान में उतार सकती है. इनमें बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा का नाम भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रवेश वर्मा को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक, संसद के शीतकालीन सत्र के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जोर-शोर से तैयारियां शुरू करेगी और अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची भी जारी कर देगी.

Advertisment

बीजेपी के संपर्क में आप के कई विधायक- सूत्र

विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल की राजनीति भी शुरू हो चुकी है. पिछले महीने ही दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत पद और पार्टी से इस्तीफा देने के दूसरे दिन बीजेपी में शामिल हो गए थे. उनके अलावा 'आप' के पूर्व निगम पार्षद राम नारायण भारद्वाज ने अपने बेटे प्रदीप भारद्वाज और समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया था. भारद्वाज 2017 से 2022 तक बांकनेर (नरेला) से आप के पार्षद रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सीएम की शपथ से पहले फडणवीस ने शुरू की नई परंपरा, इस बात की हर तरफ हो रही चर्चा

यही नहीं भारद्वाज से ठीक एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता हरशरण सिंह बल्ली ने भी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दाम थाम लिया. ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के कई नेता और विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, आप के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सस्पेंस से उठा पर्दा, फडणवीस की बात शिंदे ने मानी, कल लेंगे डिप्टी सीएम पद की शपथ

कई बड़े चेहरों पर दांव लगा सकती है बीजेपी

बता दें कि दिल्ली में पिछले 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है. ऐसे में बीजेपी हर हाल में इस बार राजधानी में सरकार बनाने के लिए चुनावी मैदान में उतरेगी. इसके लिए बीजेपी पार्टी के कई बड़े नेताओं पर दांव लगा सकती है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई बड़े नेताओं को टिकट दे सकती है. उनमें एक नाम बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा का भी. ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है.

ये भी पढ़ें: Good News: वैज्ञानिकों ने दूर कर दी करोड़ों लोगों की टेंशन, लहरों से बनाई कमाल की ऊर्जा, फ्री में रौशन होंगे घर!

बीजेपी के ये नेता भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

सूत्रों की मानें तो दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, कस्तूरबा गांधी नगर या विश्वास नगर से टिकट चाहते हैं. जबकि कैलाश गहलोत, बिजवासन से. हालांकि बीजेपी ने उन्हें नजफगढ़ सीट से ही चुनाव लड़ाने को कहा है. जबकि पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी कालका सीट से चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं हालांकि पार्टी उन्हें तुगलकाबाद से चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है.

Delhi election Parvesh Verma aam aadmi party Delhi assembly Election BJP
      
Advertisment