Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री 'देंवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस' होंगे. देंवेंद्र फडणवीस का ये नया नाम जानकर आपको भले ही हैरानी हो लेकिन जब राज्य के अगले मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम का ऐलान किया गया तो मंच से यही नाम पुकारा गया. अब देवेंद्र फडणवीस कल यानी गुरुवार (5 दिसंबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. दरअसल, बुधवार को विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
मंच से पुकारा गया ये नया नाम
उसके बाद उनका नाम मंच से पुकारा गया, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने उनके नाम का प्रस्ताव रखते हुए उन्हें 'देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस' के नाम से संबोधित किया. क्योंकि फडणवीस की मां का नाम नाम सरिता है, जो पहली बार उनके संबोधन में लिखित या फिर मौखिक तौर पर इस्तेमाल किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने महिलाओं के सम्मान और महिला सशक्तीकरण को ध्यान में रखते हुए अपने नाम के साथ अपनी मां का नाम भी लगाया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra New CM: देवेंद्र फडणवीस ने जीत लिया किला, जानें शिंदे और पवार को क्या मिला
/newsnation/media/media_files/2024/12/04/gGefQAtxWpkcs8YCOOhf.jpg)
शपथ ग्रहण के लिए भेजे जाने लगे आमंत्रण पत्र
इसी के साथ देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह के लिए जो आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं उनमें भी उनके नाम के साथ उनकी मां सरिता का नाम लिखा हुआ है. बता दें कि महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अब तक अपने नाम के साथ अपने पिता गंगाधरराव का नाम लिखते थे, इसी विधानसभा चुनाव के शपथ पत्र में भी उन्होंने अपना नाम देवेंद्र गंगाधर राव फडणवीस ही लिखा था.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र में होने वाला है बदलाव? लोकसभा में मंत्री ने दिया ये जवाब
इसके अलावा 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने अपना नाम देवेंद्र गंगाधर राव फडणवीस लिखा था. लेकिन ये पहली बार है जब उन्होंने अपनी मां सरिता का नाम अपने साथ जोड़ा है. आमंत्रण पत्र पढ़ने के बाद लोगों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि आखिर उन्होंने इस नई परंपरा की शुरुआत क्यों की है. क्या देवेंद्र फडणवीस इससे नया संदेश देने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Good News: वैज्ञानिकों ने दूर कर दी करोड़ों लोगों की टेंशन, लहरों से बनाई कमाल की ऊर्जा, फ्री में रौशन होंगे घर!
गुरुवार शाम को शपथ लेंगे फडणवीस
बता दें कि दक्षिणी राज्यों के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र में भी अपने नाम के साथ पिता का नाम जोड़ने की परंपरा है. देवेंद्र फडणवीस भी अपने नाम के साथ अपने पिता गंगाधरराव का नाम लिखते हैं. पीएम मोदी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत तमाम नेता अपने नाम के साथ अपने पिता का नाम लिखते हैं लेकिन अपने नाम के साथ मां का नाम लिखने की ये नई परंपरा देवेंद्र फडणवीस ने शुरू की है. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.