महाराष्ट्र में सस्पेंस से उठा पर्दा, फडणवीस की बात शिंदे ने मानी, कल लेंगे डिप्टी सीएम पद की शपथ

Maharashtra deupty cm Eknath Shinde: एकनाथ शिंदे नई महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा होंगे या नहीं, अब इस पर से पर्दा उठ चुका है. सूत्रों की मानें तो कल शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
eknath shinde dy

Maharashtra deupty cm Eknath Shinde: बुधवार को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर देवेंद्र फडणवीस का नाम तो स्पष्ट हो गया था, लेकिन बावजूद इसके एकनाथ शिंदे को लेकर सस्पेंस बरकरार था. दरअसल, शिंदे ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि वह महाराष्ट्र की नई सरकार में शामिल होंगे या नहीं. वहीं, सूत्रों की मानें तो शिंदे ने फडणवीस की बात मान ली है और वह नई सरकार का हिस्सा होंगे. कल शिंदे बतौर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे.

Advertisment

डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे शिंदे

बता दें कि आज महायुति के विधायक दल की बैठक की गई थी. जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री के रूप में घोषित की गई थी. इसके बाद ही फडणवीस, पवार और शिंदे राजभवन पहुंचे. जहां फडणवीस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल को फडणवीस ने चिट्ठी भी सौंपी.

यह भी पढ़ें- Devendra Fadnavis ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, एक ही कार में 'महायुति' के नेता सवार

सीएम, डिप्टी सीएम कल लेंगे शपथ

वहीं, इसके बाद महायुति नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम नियुक्त किए जाने के लिए फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत महायुति के सभी नेताओं को धन्यवाद दिया. 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शाम के 5.30 बजे फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके अलावा अजित पवार और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.

प्रचंड जीत दर्ज कर 'महायुति' की बनी महाराष्ट्र में सरकार

इसके बाद बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच मंत्रालय और विभागों का बंटवारा होगा. जानकारी की मानें तो बीजेपी 22, शिवसेना 11 और एनसीपी को 10 मंत्रालय सौंपे जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुल 288 सीटों में से 235 सीटों पर महायुति ने जीत दर्ज की है. वहीं, महाविकास अघाड़ी महज 50 सीटों पर सिमट कर रह गई.

Maharashtra Cm Devendra fadnavis Eknath Shinde
      
Advertisment