Delhi AQI Today: दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली की हवा, आनंद विहार में 347 पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक

Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. इस बार दिवाली से पहले ही एनसीआर की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है. बता दें कि हर साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो जाती है.

Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. इस बार दिवाली से पहले ही एनसीआर की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है. बता दें कि हर साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो जाती है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi AQI

खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा Photograph: (ANI)

Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है. माना जा रहा है कि इसमें जल्द सुधार होने की संभावना नहीं है. आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के और बढ़ने का अनुमान है. बुधवार, 15 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 201 दर्ज किया गया. जो इसे 'खराब' श्रेणी में रहा. जबकि मंगलवार को इसी समय दिल्ली का AQI 200 दर्ज किया गया था. जबकि उस वक्त तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisment

मंगलवार को इतना दर्ज किया गया दिल्ली का एक्यूआई

इससे पहले मंगलवार को शाम 4 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने 24 घंटे का औसत एक्यूआई 211 दर्ज किया. शहरी इलाकों में, आनंद विहार सबसे प्रदूषित रहा, उसके बाद वज़ीरपुर की हवा सबसे खराब रही. वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य हिस्सों की हवा भी खराब श्रेणी में दर्ज की गई.  इस दौरान नोएडा में सुबह 5 बजे AQI 228 से बढ़कर 7 बजे 369 हो गया. जबकि गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 320-325 के बीच दर्ज किया गया.  जबकि फरीदाबाद में सुबह 5 बजे एक्यूआई 252 से बढ़कर 7 बजे 267 हो गया. इस दौरान शहर के ऊपर धुंध की एक मोटी परत दिखाई दी.

दिल्ली में लागू की गईं GRAP-1 की पाबंदियां

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-1) के चरण 1 को लागू कर दिया है. चरण 1 के तहत, एजेंसियों को धूल को नियंत्रित करने के लिए सड़कों की सफाई और पानी की व्यवस्था बढ़ानी होगी, खुले में कचरा जलाने पर प्रतिबंध लागू करना होगा, निर्माण मलबे का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करना होगा और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना होगा.

दिल्ली में कहां कितना दर्ज किया गया एक्यूआई

बुधवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 347 दर्ज किया गया. वहीं वज़ीरपुर में 296,मथुरा रोड पर 294, द्वारका, सेक्टर 8 में 269, जहांगीरपुरी में 258, शादीपुर में 232, सिरी फोर्ट में 223, मुंडका में 210, नरेला में 209, रोहिणी में 217, अलीपुर में 207, पंजाबी बाग में 225, विवेक विहार में 217, बुराड़ी में 198, नेहरू नगर में 185, आरके पुरम में 212, आईजीआई एयरपोर्ट पर 222, ओखला फेज़-2 में 223, पटपड़गंज में 225 और अशोक विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 213 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Ravi Naik Passes Away: गोवा के पूर्व सीएम और कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

ये भी पढ़ें: Kerala: शिक्षा मंत्री बोले- छात्राओं को हिजाब पहनकर स्कूल में आने दें, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

Delhi news in hindi Air quality index Delhi AQI Delhi Air Quality Index AQI Delhi Air Quality Delhi AQI Today
Advertisment