Ravi Naik Passes Away: गोवा के पूर्व सीएम और कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

Ravi Naik Passes Away: गोवा के कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का बुधवार सुबह निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जयाता है. साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र कर उन्हें याद किया है.

Ravi Naik Passes Away: गोवा के कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का बुधवार सुबह निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जयाता है. साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र कर उन्हें याद किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Ravi Naik Passes Away

गोवा के मंत्री और पूर्व सीएम राम नाइक का निधन Photograph: (File Photo)

Ravi Naik Passes Away: गोवा के कृषि मंत्री और पूर्व सीएम रवि नाइक का बुधवार तड़के निधन हो गया. उन्होंने 79 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. पूर्व सीएम के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा उस वक्त वह राजधानी पणजी से 30 किमी दूर अपने घर पर मौजूद थे. कार्डियक अरेस्ट आने के तुरंत बाद उन्हें पोंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रात करीब एक बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवि नाइक के निधन पर शोक जताते हुए उनके द्वारा गोवा में किए गए विकास कार्यों के लिए उन्हें याद किया.

Advertisment

पीएम मोदी ने पूर्व सीएम के निधन पर जताया दुख

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, गोवा सरकार में मंत्री श्री रवि नाइक के निधन से दुख हुआ. पीएम मोदी ने कहा, उन्हें एक अनुभवी प्रशासक और समर्पित लोक सेवक के रूप में याद किया जाएगा. जिन्होंने गोवा के विकास पथ को समृद्ध बनाया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि वे विशेष रूप से वंचितों और हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए तत्पर थे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने भी जताई शोक

कृषि मंत्री रवि नाइक के निधन पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी शोक जताया है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "हमारे वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री रवि नाइक जी के निधन से गहरा दुख हुआ. गोवा की राजनीति के एक दिग्गज, मुख्यमंत्री और प्रमुख विभागों के मंत्री के रूप में उनकी दशकों की समर्पित सेवा ने राज्य के शासन और लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उनके नेतृत्व, विनम्रता और लोक कल्याण में योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा."

भरे-पूरे परिवार के साथ रहते थे रवि नाइक

बता दें कि गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक अपने भरे पूरे परिवार के साथ रहते थे. उनके परिवार में कुल 7 सदस्य हैं. इनमें उनकी पत्नी, दो बच्चे, एक बहू और तीन पोते-पोतियां शामिल हैं. रवि नाइक के निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. उनकी अंतिम संस्कार बुधवार (15 अक्टूबर) को दोपहर तीन बजे किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections: आखिर क्यों अब तक विपक्ष नहीं कर पा रहा सीटों का बंटवारा, जानें कहां फंस रहा है पेंच

ये भी पढ़ें: तीन में से 3 मैच हार चुकी पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की चुनौती, हारने पर टूर्नामेंट से बाहर होने का बन जाएगा खतरा

cardiac arrest Goa news in hindi cm pramod sawant pramod-sawant PM modi Goa Former CM Ravi Naik Ravi Naik Ravi Naik Passes Away
Advertisment