/newsnation/media/media_files/2025/11/12/delhi-air-pollution-2025-11-12-06-53-23.jpg)
गंभीर श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा Photograph: (ANI)
Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. इस बीच मंगलवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. मंगलवार को राजधानी का एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया. इस दौरान दिल्ली में दिनभर धुंध छाई रही और राष्ट्रीय राजधानी के सभी शहरों के वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. जिसके चलते दिल्ली देश में सबसे खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक वाला शहर बन गया. हालांकि माना जा रहा है कि एक-दो दिन में दिल्ली की हवा "बेहद खराब" श्रेणी आ सकती है.
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पास
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक 428 दर्ज किय गया. जो देश के किसी भी शहर से ज्यादा था. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 425 दर्ज किया गया जो दिल्ली के बाद देश का सबसे प्रदूषित हवा वाला शहर रहा. इस दौरान बहादुरगढ़ में एक्यूआई 421 दर्ज किया गया. इस तरह से ये देश का सबसे खराब हवा वाला तीसरा शहर रहा. बता दें कि इससे पहले 23 दिसंबर 2024 को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 दर्ज किया गया था.
मंगलवार 428 दर्ज किया गया एक्यूआई
वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप (SAMEER) के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार (11 नवंबर) की सुबह 400 के पार चला गया. मंगलवार सुबह 9 बजे ये 425 दर्ज किया गया. इसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उपसमिति ने एक आपातकालीन वर्चुअल बैठक की. जिसमें कहा गया कि एक-दो दिन में वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार होगा. उसके बाद ये "बेहद खराब" श्रेणी में आ सकती है. हालांकि कोहरे और प्रतिकूल मौसम के चलते आने वाले दिनों में भी प्रदूषण के स्तर में कोई खास सुधार होने की संभावना नहीं है.
हवा की खराब होती गुणवत्ता के चलते पूरे एनसीआर में GRAP के तीसरे चरण का प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया है. समीर ऐप के डेटा के मुताबिक, मंगलवार शाम 7 बजे तक राजधानी के 38 निगरानी केंद्रों में से 32 ने एक्यूआई को "गंभीर" श्रेणी में दर्ज किया. जबकि पांच निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता सूचकांक "बेहद खराब" श्रेणी में दर्ज किया. वहीं सिर्फ एक ने "खराब" वायु गुणवत्ता दर्ज की.
एनसीआर में लागू किए गए ग्रेप-3 के प्रतिबंध
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते एनसीआर में ग्रेप-3 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. जिसके तहत राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में BS III पेट्रोल और BS IV डीजल चार पहिया वाहनों के संचालन पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि, इस दौरान दिव्यांगजनों निजी उपयोग के लिए दोनों श्रेणियों के वाहन चलाने की छूट रहेगी. वहीं दिल्ली सरकार ने आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छूट देगी. वहीं निर्माण और तोड़फोड़ के काम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Jan Suraj Exit Polls: एग्जिट पोल में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को क्या मिला? क्या था पीके का दावा
ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025 Mahapoll: NDA या फिर INDIA…बिहार में इस बार किसकी सरकार? पोल ऑफ पोल्स में हो गया साफ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us