/newsnation/media/media_files/2025/10/21/delhi-air-pollution-2025-10-21-09-48-31.jpg)
दिवाली के बाद बेहद जहरीली हुई दिल्ली की हवा Photograph: (ANI)
Delhi Air Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई है. राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. जबकि कुछ इलाकों में ये गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. जिसके चलते सोमवार रात से ही दिल्ली-एनसीआर में घना धुआं और जहरीली हवा में लोगों को दम घुटने लगा है. वहीं दिवाली के बाद मंगलवार सुबह भी राजधानी के कई इलाके प्रदूषण की मार झेलते दिखे.
मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक पर हवा की गुणवत्ता गिरकर 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. शहर के ज़्यादातर निगरानी केंद्रों ने प्रदूषण का स्तर 'रेड ज़ोन' में पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह 8 बजे तक दिल्ली का समग्र AQI 350 दर्ज किया गया.
ये हैं दिल्ली के सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके
मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में शीर्ष 10 सर्वाधिक प्रदूषित स्थानों में सबसे ज्यादा 427 एक्यूआई बवाना में दर्ज किया गया. इसके बाद वजीरपुर में 408, अलीपुर में 408, जहांगीरपुरी में 407, बुराडी क्रॉसिंग पर 402, शादीपुर में 399, अशोक विहार में 391, पंजाबी बाग में 376, सोनिया विहार में 374 और विवेक विहार में 374 एक्यूआई दर्ज किया गया.
Delhi | The Air Quality Index (AQI) around Anand Vihar, ITO, Lodhi Road and IGI Airport was recorded at 358, 347, 329, 313 respectively in the 'Very Poor' category, in Delhi this morning as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/nuy7flGaDv
— ANI (@ANI) October 21, 2025
वहीं जेएलएन स्टेडियम 318, आईटीओ इलाके में 347, आया नगर और लोधी रोड इलाके में 327, आनंद विहार में 360, ओखला फेज-2 में 353, दिल्ली विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस में 363, दिलशाद गार्डन 357 एक्यूआई दर्ज किया गया. वहीं इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 313 दर्ज किया गया जो 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा.
Delhi | The Air Quality Index (AQI) around Chandni Chowk, Jawaharlal Nehru Stadium, Rohini and Okhla Phase 2 were recorded at 326, 318, 372 and 353 respectively in the 'Very Poor' category, in Delhi this morning as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/9cgydHUl2R
— ANI (@ANI) October 21, 2025
लगातार बिगड़ रही दिल्ली की हवा
बता दें कि दिवाली से पहले के दिनों में, दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है. जो चिंता का विषय है. वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली में रविवार को ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (ग्रेप 2) का चरण 2 लागू कर दिया गया. बावजूद इसके सोमवार को शहर का AQI 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. ज़्यादातर स्टेशनों का AQI 300 से ज़्यादा था, जबकि आनंद विहार और वज़ीरपुर का AQI 400 से ज़्यादा दर्ज किया गया. बता दें दि सर्दियों के दिनों में दिल्ली की हवा हर साल खराब हो जाती है लेकिन दिवाली के बाद ये बेहद खतरनाक स्तर पर होती है.
ये भी पढ़ें: मौत से चंद घंटे पहले एक्टर असरानी ने किया था ये आखिरी पोस्ट, देखकर फैंस हो रहे भावुक
ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा हुई जहरीली, कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचा, सांस लेना हुआ मुश्किल