/newsnation/media/media_files/2025/10/21/asarani-2025-10-21-08-45-22.jpg)
Asarani Photograph: (Social Media)
Govardhan Asrani Last Post: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोवर्धन असरानी (Asrani) का दिवाली के दिन 20 अक्टूबर को निधन हो गया. एक्टर ने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस की. मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था. लेकिन वो इस दुनिया को छोड़ चले गए. इस बीच अब एक्टर का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है, जो उन्होंने निधन से चंद घंटे पहले किया था.
असरानी ने किया था ये आखिरी पोस्ट
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/21/asarani-1-2025-10-21-09-10-45.jpg)
एक्टर असरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे और फैंस के साथ कुछ ना कुछ शेयर करते रहते थे. जब एक्टर के निधन की खबर आई तो उससे चंद घंटे पहले ही उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैंस के लिए खास मैसेज शेयर किया था. दरअसल, एक्टर ने फैंस को दीपावली की शुभकामनाएं दी थी. लेकिन इस पोस्ट के बाद उनके निधन का खबर सामने आई, जिसे देखकर फैंस भी भावुक हो गए. इसके बाद एक्टर के फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए.
कादर खान को किया था याद
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/21/asarani-2-2025-10-21-09-11-05.jpg)
बता दें, एक्टर असरानी ने करीब एक हफ्ते पहले कादर खान को याद किया था. उन्होंने कादर खान (Kadar Khan) के साथ अपनी एक पुरानी वीडियो शेयर की थी. जिसमें कादर खान कह रहे थे- 'मैं लब ए सिखवा को सी लेता हूं. चंद घड़ियां है यूं ही जी लेता हूं. मगर एक बार समझ लेता हूं जिसे दोस्त का हाथ. फिर उस हाथ से जहर भी पी लेता हूं.' इस पोस्ट में असरानी ने कैप्शन में लिखा था- 'मिस यू कादर खान साहब.' इसी के साथ उन्होंने हार्ट और इमोशनल इमोजी बनाया था.
ये भी पढ़ें- Actor Asrani Passed Away: मशहूर बॉलीवुड एक्टर असरानी का निधन, 84 की उम्र में कहा अलविदा
ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी को अपनाने के लिए धर्मेंद्र ने बदला था धर्म? मेहर में दी थी इतनी रकम