/newsnation/media/media_files/2025/10/18/hema-malini-dharmendra-2025-10-18-14-53-35.jpg)
Hema Malini-Dharmendra Photograph: (Social Media)
Dharmendra-Hema Malini Marriage: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों की लिस्ट में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का नाम भी शामिल है. इन दोनों की प्रेम-कहानी का नाम इस लिस्ट में सबेस ऊपर आता है. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र जब एक दूसरे के प्यार में पड़े थे तो उस समय एक्ट्रेस बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ कहलाती थीं. इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स जैसे संजीव कुमार और जितेंद्र हेमा के दिवाने हुआ करते थे. उस समय धर्मेंद्र भी बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हंक में से एक थे. लेकिन हेमा मालिनी के प्यार में वो इस कदर दीवाने हुए कि उन्होंने शादीशुदा और दो बच्चे होने की भी परवाह नहीं की.
क्या हेमा मालिनी के लिए बदला धर्म?
ये तो सब जानते हैं कि धर्मेंद्र हेमा मालिनी के प्यार में इस कदर दीवाने हुए थे कि उन्होंने अपनी पत्नी प्रकाश कौर और दो बच्चे सनी और बॉबी देओल की परवाह नहीं की थी. एक्टर की जब हेमा मालिनी से मुलाकात नहीं हुई थी तो उन्होंने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी और जब वो हेमा मालिनी के प्यार में पड़े थे, तब वो 2 बच्चों के पिता भी थे. धर्मेंद्र ने हेमा से साल 1980 में शादी की थी. कहते हैं कि हेमा मालिनी से धर्मेंद्र के शादी कर लेने के बाद उनके परिवार में बहुत लड़ाई हुई थी. एक्टर जहां हेमा से शादी करना चाहते थे तो वहीं उनकी पत्नी प्रकाश भी उन्हें तलाक नहीं देना चाहती थी. ऐसे में धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा से शादी करने की तरकीब निकाली.
शादी के लिए बदला नाम
धर्मेंद्र और हेमा ने शादी करने के लिए अपना नाम और धर्म बदला था. धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपना नाम दिलावर खान केवल कृष्ण रखा और हेमा ने अपना नाम आयशा बी आर चक्रवर्ती रख लिया. मालूम हो कि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत हिंदू व्यक्ति को दो पत्नियां रखने की अनुमति नहीं है, ऐसे मे एक्टर ने धर्म बदला था. वहीं, धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को मेहर में 1,11, 000 रुपए दिए थे. इसके बाद दोनों ने दिलावर और आयशा बनकर शादी की. वहीं शादी के तीन साल बादये जोड़ी ईशा देओल और फिर अहाना देओल के माता-पिता बने. हालांकि धर्मेंद्र ने एक पुराने इंटरव्यू में धर्म परिवर्तन के आरोपों से इंकार किया था.
ये भी पढ़ें- 'चेहरे पर उंगलियां छप गई थीं', जब धर्मेंद्र ने जड़ा था सनी देओल को जोरदार थप्पड़, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन