/newsnation/media/media_files/2025/10/18/dharmendra-slapped-his-son-sunny-deol-on-his-first-dubbing-movie-betaab-know-full-story-2025-10-18-12-49-25.jpg)
When Dharmendra Slapped Sunny Deol
When Dharmendra Slapped Sunny Deol:धर्मेन्द्रबॉलीवुड के दिग्गज एक्टर में से एक हैं. चाहे वो खुद धर्मेन्द्र हों, सनी देओल हों या बॉबीदेओल तीनों ने अपने-अपने समय में शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है. आज भी फैंस इनकी दमदार एक्टिंग दीवाने हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि सनी और बॉबी ने अपने पिता धर्मेन्द्र की विरासत को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसी बीच, धर्मेन्द्र और सनी देओल से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तो चलिए, हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है वो किस्सा.
'कहां है सनी साहब? निकालो उसे'
आपको बता दें कि साल 1983 में आई सुपरहिट फिल्म 'बेताब' से सनी देओल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, सनी के इस डेब्यू को लेकर उनके पिता धर्मेन्द्र पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे. जी हां, एक पुराने इंटरव्यू में धर्मेन्द्र ने इस किस्से को साझा करते हुए बताया था कि उन्होंने बेताब का ट्रायल शो देखा था और डबिंग पूरी हों चुकी थी, लेकिन सनी के काम से वह खुश नहीं थे. धर्मेन्द्र ने बताया था, 'ट्रायल शो देखने के बाद मुझे गुस्सा आया.
'मैं घर गया और पूछा, 'कहां है सनी साहब? निकालो उसे' फिर मैं उसे अपने साथ स्टूडियो ले गया और पूरी डबिंग दोबारा करवाई.' धर्मेन्द्र ने कहा कि डबिंग एक मुश्किल काम होता है क्योंकि डबिंग में सारे इमोशन सही से लेना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन जब तक उसमें जान न हो, तब तक वो बेअसर लगती है. धर्मेन्द्र ने आगे कहा कि, 'वो रात 11-12 बजे तक स्टूडियो में सनी के साथ रहते थे, कभी-कभी तो छिपकर ये देखने के लिए कि सनी कितनी मेहनत कर रहा है. वहीं इस किस्से को याद करते हुए सनी देओल ने कहा, 'ये ऐसा था जैसे में स्कूल जा रहा हूं और हेडमास्टर वह बैठा है.'
धर्मेन्द्र ने सनी को मारा था थप्पड़
वहीं इस इंटरव्यू में धर्मेन्द्र ने आगे बताया कि उन्होंने सनी को एक बार थप्पड़ मारा था, जब वो छोटा था और खिलौना बंदूक से पड़ोसी की खिड़कियां तोड़ दी थीं. इसके बाद धर्मेन्द्र ने आगे बताया कि, ' मैंने मैं स्टूडियो जाने के बाद घर पर फोन करता रहा, ये जानने के लिए कि सनी कैसा है.' सनी ने इस वाक्य को याद कर कहा, 'जिस समय पापा ने मुझे मारा, मेरे चेहरे पर उंगलियां छप गई थीं.