/newsnation/media/media_files/2025/10/18/arjun-bijlani-shocking-revelation-said-dhanashree-use-her-divorce-with-yuzvendra-in-rise-and-fall-sh-2025-10-18-11-24-32.jpg)
Arjun Bijlani On Dhanashree Verma
Arjun Bijlani On Dhanashree Verma: रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा अपनी पर्सनल लाइफ, खासकर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक को लेकर खुलकर बात करती नजर आईं. शो के दौरान एक एपिसोड में वो भावुक होकर रो पड़ी थीं और चहल पर धोखा देने का आरोप भी लगाया था. उनके इस रवैये पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं, जहां कुछ ने इसे 'इमोशनल कार्ड' कहा, वहीं कुछ ने उन्हें हिम्मत वाली बताया. ऐसे में इस पूरे घटनाक्रम पर अब शो के विनर अर्जुन बिजलानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अर्जुन ने धनश्री को लेकर काफी खुलासे किए.
'मैं ऐसा कभी नहीं करता'
हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा, 'वो रो रही थीं और अपनी पिछली ज़िंदगी के बारे में कुछ बातें बता रही थीं. मैं उनकी बात सुन रहा था और शांति से अपनी राय दी क्योंकि ये एक नॉर्मल बातचीत थी.' अर्जुन ने आगे स्पष्ट किया कि ये पल उनके लिए गेम का हिस्सा नहीं था, बल्कि एक मानवीय संवेदना का पल था. उन्होंने कहा, 'मैंने खेल के लिए कुछ नहीं किया. मेरे लिए, ये इम्पैथी का पल था. उसने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की, मैं ऐसा कभी नहीं करता.'
वहीं उन्होंने यह भी जोड़ा कि, 'कभी-कभी लोग भूल जाते हैं कि कंपटीटिव माहौल में भी हम इंसान हैं. परवाह दिखाना कोई कमज़ोरी नहीं है.' धनश्री पर लगाए गए आरोपों के बारे में बोलते हुए अर्जुन ने कहा कि, 'अगर वो अपनी बातों में सच्ची नहीं भी थीं, तो भी वो उस पल को लेकर जजमेंटल नहीं हो सकते. अगर वो झूठ भी बोल रही थी या गेम के लिए ऐसा कर रही थी, तो मुझे कैसे पता चलेगा? मैं तो बस लिहाज दिखा रहा था.'
धनश्री का तलाक पर बयान
शो में धनश्री ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी और चहल की शादी एक तरह से अरेंज मैरिज और लव मैरिज दोनों थी. उन्होंने कहा था कि, 'शुरुआत एक अरेंज मैरिज की तरह हुई थी. वह बिना डेटिंग के शादी करना चाहते थे, जबकि मैं इसके लिए तैयार नहीं थी.'
धनश्री ने बताया कि अगस्त में उनकी सगाई हुई और दिसंबर में शादी. उन्होंने कहा कि शादी के बाद जब वह चहल के साथ ट्रैवल करने लगीं, तो उन्हें उनके व्यवहार में बदलाव दिखने लगे. एक्ट्रेस ने कहा, 'जब लोग किसी चीज को पाना चाहते हैं और फिर वो उन्हें मिल जाती है, तो उनके बर्ताव में फर्क आ जाता है.' उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने भावुक होते हुए कहा, 'मैंने उसे बदलते हुए देखा, लेकिन फिर भी उस पर और रिश्ते पर भरोसा रखा. मैंने अपने हिस्से की पूरी कोशिश की. मैं हमेशा उसके लिए कंसर्न रहूंगी.'
ये भी पढ़ें: रेखा को देखकर इस एक्ट्रेस की पार्टी छोड़कर चले गए थे अमिताभ, बिग बी के दोस्त ने खुद सुनाया था ये किस्सा