रेखा को देखकर इस एक्ट्रेस की पार्टी छोड़कर चले गए थे अमिताभ, बिग बी के दोस्त ने खुद सुनाया था ये किस्सा

Amitabh Bachchan Rekha Story: इस समय सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और रेखा का एक किस्सा खूब सुर्खियां बटोर रहा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं, क्या है अमिताभ-रेखा की वो स्टोरी.

Amitabh Bachchan Rekha Story: इस समय सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और रेखा का एक किस्सा खूब सुर्खियां बटोर रहा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं, क्या है अमिताभ-रेखा की वो स्टोरी.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Amitabh bachchan left shabana azmi party after seeing Rekha Big B friend tell this story

Amitabh Bachchan Rekha Story

Amitabh Bachchan-Rekha Story: बॉलीवुड के दो दिग्गज स्टार जो अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की. सभी जानते हैं कि एक समय ऐसा था जब दोनों का नाम एक साथ लिए जाता था, लेकिन दोनों कभी एक नहीं हो पाए. इसी बीच अब अमिताभ और रेखा का एक किस्सा खूब सुर्खियां बटोर रहा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं, क्या है अमिताभ-रेखा की वो स्टोरी.

Advertisment

रेखा को देखकर पार्टी छोड़कर चले गए थे बिग बी

आपको बता दें कि राजनीत और इंडस्ट्री से जुड़ा नाम अमर सिंह ने दावा किया था कि, अमिताभ एक बार गुस्से में एक पार्टी छोड़कर चले गए थे. क्योंकि वहां रेखा मौजूद थीं. जी हां, अमर सिंह ने लेखक यासिर उस्मान कि किताब, 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में एक किस्सा शेयर किया था. बता दें, ये किस्सा तब कि है जब अमिताभ और जया कि शादी हो चुकी थी, लेकिन उसके बाद भी अमिताभ का रेखा के साथ रिश्ते को लेकर अफवाहें लगातार जारी रहीं. अमर सिंह ने बताया था कि, 'एक समय की बात है जब शबाना आजमी ने रेखा, जया और अमिताभ को अपने बर्थडे पर बुलाया था. इसके बाद जब बर्थडे पर अमिताभ और जया पहुंचे तो रेखा को देखते ही बिना कुछ सोचे फौरन बाहर निकल गए. उन्होंने ड्राइवर का इंतजार न करते हुए टैक्सी बुलाई और पार्टी से निकल गए.

'कुछ तो रिश्ता रहा होगा'

अमर सिंह ने ये भी बताया कि, 'इस तरह के इशारे दिखाते हैं कि जरूर कुछ तो रिश्ता रहा होगा, वरना ऐसी टालने वाली हरकतों कि जरूरत नहीं होती. अगर कुछ नहीं था, तो कम से कम शबाना को जन्मदिन की बधाई ही दे देते और रेखा से सामान्य बातचीत करते.' अमर सिंह ने एक और बात शेयर की थी. उन्होंने कहा कि एक बार हेमा मालिनी ने भी उनसे रेखा को लेकर बात की थी. हेमा ने कहा था, 'तुम अमिताभ को अपना भाई मानती हो, और रेखा मेरी दोस्त है, तुम कुछ क्यों नहीं करते?' लेकिन अमर सिंह को उस वक्त लगा कि इस मामले में कुछ कहना या करना सही नहीं होगा. वहीं, खुद अमिताभ बच्चन ने इस पुरे मामले में कभी कुछ नहीं कहा हमेशा चुप्पी बनाए रखी.

ये भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित ने पति नेने संग सेलिब्रेट की वेडिंग एनिवर्सरी, एक्ट्रेस ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Amitabh Bachchan-Rekha Amitabh Bachchan Rekha Love Story Amitabh Bachchan-Rekha Story
Advertisment