माधुरी दीक्षित ने पति नेने संग सेलिब्रेट की वेडिंग एनिवर्सरी, एक्ट्रेस ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Madhuri Dixit-Shriram Nene 26th Wedding Anniversary: माधुरी दीक्षित अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने संग शादी की 26वीं सालगिरह मना रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने इस मौके पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है.

Madhuri Dixit-Shriram Nene 26th Wedding Anniversary: माधुरी दीक्षित अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने संग शादी की 26वीं सालगिरह मना रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने इस मौके पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
madhuri dixit shriram nene celebrate 26th anniversary actress share special post on social media

Madhuri Dixit-Shriram Nene 26th Wedding Anniversary

Madhuri Dixit-Shriram Nene 26th Wedding Anniversary: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की फिल्में और खुद माधुरी सबके दिलों पर राज करती है. वहीं, आज 17 अक्टूबर को माधुरी दीक्षित अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने संग शादी की 26वीं सालगिरह मना रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने इस मौके पर एक स्पेशल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पोस्ट पर फैंस से लेकर कई सेलेब्स माधुरी और उनके पति श्रीराम नेने को बधाई देते नजर आ रहे हैं.  

Advertisment

माधुरी-श्रीराम नेने ने सेलिब्रेट की 26वीं सालगिरह

आपको बता दें, माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपनी शादी की 26वीं सालगिरह के मौके पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इस वीडियो में माधुरी ने अपने पति श्रीराम नेने के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर शेयर किया है. वीडियो में खास बात ये है कि माधुरी और नेने की पहले साल से लेकर 26वें साल तक की यादें जुडी हुई हैं. वहीं, इस पोस्ट के साथ माधुरी ने एक कैप्शन भी डाला है. जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, 'पल से यादों तक, जिंदगी के 26 साल साथ चलते हुए, हैप्पी एनिवर्सरी.' इस पोस्ट पर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, भारती सिंह, मौनी रॉय समेत कई सेलेब्स ने सालगिरह की बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी.'

माधुरी दीक्षित-श्रीराम नेने की शादी 

बता दें, माधुरी और श्रीराम की पहली मुलाकात माधुरी के भाई की वजह से हुई थी. माधुरी को श्रीराम का सादगी भरा और अलग अंदाज बहुत पसंद आया. खुद माधुरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'श्रीराम ने मुझे एक आम इंसान की तरह देखा, किसी सेलिब्रिटी की तरह नहीं यही चीज मुझे सबसे ज्याद पसंद आई.' इसके बाद दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा और साल 1999 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद माधुरी और नेने अमेरिका शिफ्ट हो गए और इस शादी से कपल को दो बेटे हैं.

ये भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी का बिहार चुनाव से जुड़ा वीडियो वायरल, देखकर बुरी तरह भड़के एक्टर

Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Madhuri Dixit Shriram Nene Madhuri Dixit Madhuri Dixit-Shriram Nene 26th Wedding Anniversary
Advertisment