/newsnation/media/media_files/2025/12/19/delhi-air-pollution-19-december-2025-12-19-10-46-45.jpg)
दिल्ली वालों को नहीं मिल रही प्रदूषण से राहत Photograph: (ANI)
Delhi AQI: दिल्ली वालों को फिलहाल वायु प्रदूषण से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही. आज भी राजधानी में घना कोहरा, कम दृश्यता और प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. तमाम कोशिशों के बाद भी दिल्ली की हवा साफ नहीं हो रही. शुक्रवार सुबह दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 387 दर्ज किया गया. जो 'बेहद खराब' श्रेणी में था. लेकिन आज सुबह कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंचकर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया.
इस बीच एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी कई एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि घने कोहरे के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर अब तक 152 उड़ानों को रद्द किया गया है.
दिल्ली के किन इलाकों में सबसे ज्यादा एक्यूआई
इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने शुक्रवार सुबह 8 बजे तक के एक्यूआई के आंकड़े जारी किए. जिसमें दिल्ली के 10 सबसे ज्यादा खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक वाले इलाकों को रघा गया. इनमें आनंद विहार में 437, आरके पुरम में 436, सीरीफोर्ट में 432, द्वारका सेक्टर-8 में 420, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 418, ओखला फेस-2 में 416, पंजाबी बाग में 412, आईटीओ इलाके में 409, पटपड़गंज में 408 और वजीरपुर में 404 वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया.
#WATCH | Delhi | Visuals around Akshardham area as a layer of toxic smog engulfs the national capital. CAQM (Commission for Air Quality Management) has invoked all actions under GRAP Stage-IV in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) December 19, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 442, categorised as… pic.twitter.com/GVDTBkI1ZF
दिल्ली में आज भी छाया घना कोहरा
राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके चलते सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट पर आज भी कई उड़ानों को रद्द किया गया है. वहीं मौसम विभाग द्वारा दिल्ली में जारी घने कोहरे की चेतावनी का हवाला देते हुए, एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी कई एयरलाइनों ने शुक्रवार को अपनी उड़ानों के प्रभावित होने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली में पहले दिन 3,700 वाहनों के कटे चालान, 61 हजार से ज्यादा PUCC जारी
Travel Advisory
— IndiGo (@IndiGo6E) December 18, 2025
Early morning fog in Delhi and across parts of northern India is affecting visibility and impacting flight operations. We seek your understanding, as this is a seasonal occurrence, and flight movements are being managed accordingly to ensure safe and orderly…
इंडिगो ने एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा है कि यात्री एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट के स्टेटस की जांच करने और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें. एयरलाइन ने कहा है कि कम दृश्यता के कारण सड़कों पर यातायात धीमा हो सकता है. बता दें कि दिसंबर के शुरू में इंडिगो की हजारों उड़ानें रद्द होने की वजह से देशभर में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में कोहरे, धुंध और ठंड का ट्रिपल अटैक, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us