/newsnation/media/media_files/2025/11/20/delhi-traffic-alert-2025-11-20-10-17-02.jpg)
दिल्ली में पहले दिन कट गए 3700 वाहनों के चालान Photograph: (ANI)
Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और खराब होती हवा के बीच कल यानी गुरुवार (18 दिसंबर) से 'नो पीयूसी, नो फ्यूल' अभियान शुरू किया गया. इस दौरान सैकड़ों वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. अभियान के पहले ही दिन दिल्ली में 3,700 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के मुताबिक, 24 घंटों के दौरान करीब 570 नियमों का उल्लंघन करने वाले या बाहरी वाहनों को दिल्ली की सीमा से वापस भेज दिया गया.
24 घंटों के भीतर 61 हजार वाहनों के बने PUCC
बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को 'नो पीयूसी, नो फ्यूल' अभियान की शुरुआत हुई तो लोगों ने कार्रवाई से बचने के लिए पहले ही दिन अपनी गाड़ियों के प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवाने शुरू कर दिए. उसके बाद 24 घंटों के भीतर ही 61 हजार से ज्यादा प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUCC) जारी किए गए.
दिल्ली की सीमा पर वाहनों की चेकिंग जारी
दिल्ली में नो पीयूसी, नो फ्यूल अभियान के तहत दिल्ली की सीमाओं पर बाहर से आने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है. इस अभियान के पहले दिन सीमा चौकियों पर करीब 5,000 वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान 217 अवैध ट्रकों को पूर्वी और पश्चिमी दिशा में एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ दिया गया. दिल्ली को वायु प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए चला गए इस अभियान के दौरान मशीनों से 2,300 किलोमीटर सड़कों की सफाई की गई. साथ ही 5,524 किलोमीटर सड़कों पर प्रदूषण रोधी गन का भी इस्तेमाल किया गया. जबकि 132 अवैध अपशिष्ट डंपिंग स्थलों को भी बंद कर दिया गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us