/newsnation/media/media_files/2025/10/22/delhi-air-pollution-2025-10-22-07-02-35.jpg)
दिल्ली में अभी भी बेहद खराब हवा Photograph: (ANI)
दिल्ली-NCR में कोहरे,धुंध और ठंड का ट्रिपल अटैक देखा जा रहा है. बीते दो दिनों के बाद शुक्रवार को शीतलहर का असर दिखाई दिया. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बीते कई दिनों से कोहरे और धुंध का असर दिखाई दे रहा है. मगर आज से ठंड ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. यहां पर अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह के समय हल्का या मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने वाले हैं. यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बेहद खराब' श्रेणी में है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया जा रहा है.
FOG ALERT !
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 18, 2025
Dense to extremely dense fog is predicted throughout Punjab, Uttarakhand, and Bihar on the 19th and 20th of December, as well as over Uttar Pradesh and Haryana during the early morning hours. For the next two to three days, fog conditions are probably going to… pic.twitter.com/KTtSwJRKxd
20 और 21 दिसंबर को हल्की बारिश
पूरे उत्तरी भारत के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा देखा जा सकता है. यहां पर कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 20 और 21 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. 20-22 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश में, 20 और 21 दिसंबर को उत्तराखंड में हल्की बरसात और बर्फबारी होने की आशंका बनी हुई है. 20-22 दिसंबर के दौरान पंजाब में अलग-अलग जगहों पर हल्की बरसात की संभावना बनी हुई है.
घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग ने पंजाब में कुछ इलाकों में 19 और 20 दिसंबर को घने कोहरे की चेतावनी दी है. 19-21 दिसंबर ​के दौरान हरियाणा चंडीगढ़ में सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं 21, 24 और 25 दिसंबर को पंजाब अलग-अलग इलाकों में 22, 24 और 25 दिसंबर को हरियाणा चंडीगढ़ में सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. 19-21 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश में सुबह के वक्त घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं 22 से 25 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्र में सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने का अंदेशा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली में पहले दिन 3,700 वाहनों के कटे चालान, 61 हजार से ज्यादा PUCC जारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us