Delhi AQI: अभी भी 'गंभीर श्रेणी' में दिल्ली की हवा, 360 दर्ज किया गया AQI, प्रतिबंधों के बाद भी नहीं मिल रही राहत

Delhi AQI: दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब बनी हुई है. इस बीच सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सुचकांक 360 दर्ज किया गया. जो गंभीर श्रेणी में रहा. तमाम प्रतिबंधों के बावजूद दिल्ली की हवा साफ नहीं हो रही.

Delhi AQI: दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब बनी हुई है. इस बीच सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सुचकांक 360 दर्ज किया गया. जो गंभीर श्रेणी में रहा. तमाम प्रतिबंधों के बावजूद दिल्ली की हवा साफ नहीं हो रही.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi AQI Air Pollution

अभी भी 'गंभीर श्रेणी' में दिल्ली की हवा Photograph: (ANI)

Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली की हवा अभी भी 'गंभीर श्रेणी' में बनी हुई है. सोमवार की सुबह भी दिल्ली के आसमान में धुंध छाई रही. बता दें कि पिछले कई दिनों से शहर में वायु की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही. सोमवार यानी 17 नवंबर की सुबह सुबह करीब 6 बजे दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 360 दर्ज किया गया. जो गंभीर श्रेणी में रहा.

Advertisment

बता दें कि दिल्ली पिछले एक महीने से ज्यादा समय से जहरीली हवा में सांस ले रही है. कृत्रिम बारिश की कोशिश भी विफल रही. इस दौरान सोमवार सुबह शहर के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 6 स्टेशनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में रहा. वहीं 32 स्टेशनों में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई.

दिल्ली में ग्रेप-3 के प्रतिबंध जारी

बता दें कि राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते पिछले कई दिनों से GRAP 3 के तहत प्रतिबंध लागू हैं. लेकिन इसका असर भी राजधानी में देखने को नहीं मिल रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने वायु गुणवत्ता सूचकांक के इस स्तर को बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए बेहद खतरनाक माना है. जिसके चलते उन्हें घर के अंदर रहने या N95 मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

राजधानी के इन इलाकों में गंभीर श्रेणी में एक्यूआई

इस बीच दिल्ली के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. राजधानी के नरेला में एक्यूआई 406 दर्ज किया गया. जबकि रोहिणी इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 404 बना हुआ है. वहीं वजीरपुर में एक्यूआई 401 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Bangladesh: शेख हसीना के खिलाफ फैसले से पहले बांग्लादेश में भड़की हिंसा, कई इलाकों में हुई आगजनी

ये भी पढ़ें: Nitish Oath Ceremony: पटना का गांधी मैदान बना नो एंट्री जोन, शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर लिया फैसला

Delhi AQI
Advertisment