Delhi AQI: अभी भी 'गंभीर' श्रेणी में दिल्ली की हवा, दरियागंज में 455 दर्ज किया गया वायु गुणवत्ता सूचकांक

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले तीन -चार दिनों से गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. बुुधवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया.

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले तीन -चार दिनों से गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. बुुधवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Air Pollution

अभी भी गंभीर श्रेणी में दिल्ली की हवा (ANI)

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली की हवा अभी भी साफ होने का नाम नहीं ले रही और ये अब गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. इस बीच राजधानी के कई इलाकों में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार सुबह दिल्ली के दरियागंज के आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 455 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के बाहरी इलाकों में भी एक्यूआई 400 के पास दर्ज किया गया. जबकि बुधवार को 31 इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पास दर्ज किया गया.

Advertisment

गैस चैंबर बनी राजधानी दिल्ली

दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. बुधवार सुबह दिल्ली में धुंध और हल्का कोहरा देखने को मिला. इस दौरान लोग मास्क पहनकर घूमते नजर आए. वहीं सांस की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 418 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी रहा. वहीं मंगलवार के मुकाबले इसमें 10 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई. जो मंगलवार को 428 दर्ज किया गया था. इस दौरान दिल्ली के 31 इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पास दर्ज किया गया.

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पराली के जलाने और वाहनों से निकलने वाले धुएं से सबसे ज्यादा प्रदूषण हो रहा है. जिसमें वाहनों से होने वाला प्रदूषण 17.97 फीसदी जबकि पराली से होने वाला प्रदूषण 7.3 फीसदी रहा है. जबकि कंस्ट्रक्शन और अन्य निर्माण गतिविधियों के चलते 2.65 प्रतिशत प्रदूषण हो रहा है. वहीं सीपीसीबी के मुताबिक, सफदरजंग एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह साढ़े छह बजे दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई, जबकि पालम एयरपोर्ट पर सुबह 7 बजे दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई.

दिल्ली के आसपास के इलाकों में कैसी है हवा?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद नोएडा की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही. इस दौरान यहां एक्यूआई 408 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी रहा. वहीं गुरुग्राम में 350, जबकि गाजियाबाद में एक्यूआई 362 दर्ज किया गया. जबकि ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 387 दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद की हवा सबसे ज्यादा साफ रही. जहां एक्यूआई 274 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी रहा. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकती है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली धमाके का नया वीडियो आया सामने, 10 सकेंड के अंदर हुआ दहला देने वाला ब्लास्ट

ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: लाल किले के पास हुए धमाके वाली i20 कार में मौजूद था डॉ. उमर, DNA जांच में हुई पुष्टि

Delhi AQI
Advertisment