/newsnation/media/media_files/2025/11/12/new-cctv-video-of-delhi-blast-2025-11-12-23-49-14.jpg)
Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार ब्लास्ट का एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिसने इस आतंकी हमले की भयावहता को और उजागर कर दिया है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि जिस i20 कार में धमाका हुआ था, वह उस वक्त घने ट्रैफिक के बीच चल रही थी. अचानक तेज़ धमाके की आवाज के साथ भयंकर आग की लपटें उठती हैं और देखते ही देखते आसपास की गाड़ियां चपेट में आ जाती हैं.
कुछ ही सेकंड में तबाही और अफरातफरी
धमाके के वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि ब्लास्ट के चंद सेकंड बाद ही लोग गाड़ियों से कूदकर भागने लगते हैं, कई लोग घबराहट में सड़क पर दौड़ पड़ते हैं. धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पास खड़ी कारों के एयरबैग अपने आप खुल गए और बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. चारों ओर धुएं और चीख-पुकार का माहौल बन गया.
दिल्ली ब्लास्ट का नया CCTV वीडियो सामने आया#DelhiCarBlast#RedFort#AlfalahUniversity#Faridabad#Delhi#ATS#JammuKashmir#TerrorModule#NewsUpdate | @iamsachindubeypic.twitter.com/4KtihASftr
— News Nation (@NewsNationTV) November 12, 2025
आसमान की ओर उठती आग की लपटें इस बात का सबूत हैं कि कार में रखा विस्फोटक अत्यधिक शक्तिशाली था. सूत्रों का कहना है कि यह फुटेज अब तक का सबसे क्लोज-एंगल रिकॉर्डिंग है, जिसमें धमाके की असली ताकत और क्षणिक विनाश दोनों स्पष्ट दिखते हैं.
फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में
बता दें कि इस मामले में जांच एजेंसियों ने इस CCTV वीडियो को फॉरेंसिक एन्हांसमेंट के लिए भेज दिया है. विशेषज्ञ टीम वीडियो की हर फ्रेम को स्कैन कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विस्फोट से पहले कार में किस तरह की हलचल या असामान्य गतिविधि हुई थी. साथ ही, यह भी जांची जा रही है कि धमाके से कुछ सेकंड पहले कार की खिड़कियों से कोई प्रकाश या धुआं तो नहीं निकल रहा था जो विस्फोटक के सक्रिय होने का संकेत हो सकता है.
सरकार और एजेंसियों की सख्त प्रतिक्रिया
धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने एक हाई-लेवल मीटिंग कर जांच एजेंसियों को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच तेज़ और पेशेवर तरीके से की जाए. वहीं, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस घटना को 'जघन्य आतंकी हमला' (Heinous Terror Incident) करार दिया गया.
यह भी पढ़ें - Delhi Red Fort Blast: पीएम मोदी की चेतावनी ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद, आनन-फानन में बुलाई हाई लेवल मीटिंग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us