Delhi AQI: दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, अभी भी 'बेहद खराब' श्रेणी में एक्यूआई, सरकार ने किया टास्क फोर्स का गठन

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. हालांकि, आज सुबह हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला. लेकिन एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में ही दर्ज किया गया.

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. हालांकि, आज सुबह हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला. लेकिन एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में ही दर्ज किया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi AQI

दिल्ली की हवा में मामूली सुधार Photograph: (ANI)

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली की हवा में आज सुबह मामूली सुधार देखने को मिला. गुरुवार (4 दिसंबर) की सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से नीचे दर्ज किया गया. जो अब बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. जबकि एक दिन पहले यानी बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था. हालांकि, दिल्ली की हवा अभी भी 'बेहद खराब' बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह अक्षरधाम इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 दर्ज किया गया है. इस दौरान आसमान में धुंध की एक मोटी परत छाई हुई नजर आई.

Advertisment

कहां कितना दर्ज किया गया एक्यूआई

गुरुवार सुबह दिल्ली के राव तुला राम मार्ग के आसपास का वायु गुणवत्ता सूचकांक 344 दर्ज किया गया. इस दौरान आसमान में धुंध छाई नजर आई. उधर गाजीपुर इलाके में आज सुबह AQI 318 दर्ज किया गया. यहां भी घनी धुंध देखने को मिली. उधर आनंद विहार इलाके में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 दर्ज किया गया, जिससे वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया.

बता दें कि CPCB मानकों के अनुसार, 0-50 के बीच का AQI 'अच्छा', 51-100 के बीच का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक', 101-200 के बीच का 'मध्यम', 201-300 के बीच का 'खराब', 301-400 के बीच का 'बेहद खराब' और 401-500 के बीच का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Putin India Visit: आज भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जमीन से लेकर आसमान तक रहेगा कड़ा पहरा

दिल्ली सरकार ने किया टास्क फोर्स का गठन

इस बीच, दिल्ली की रेखा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए एक पैनल का गठन किया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी सरकारी विभागों को लोगों को जहरीली हवा से राहत दिलाने के लिए युद्धस्तर पर काम करने का आदेश दिया है. सरकार के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, विशेषज्ञ और पर्यावरण वैज्ञानिक राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच समाधान सुझाने के लिए मिलकर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली में 'गंभीर' स्तर के पास वायु गुणवत्ता सूचकांक, कई इलाकों में 400 के पार एक्यूआई

Delhi AQI
Advertisment