Putin India Visit: आज भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जमीन से लेकर आसमान तक रहेगा कड़ा पहरा

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर आज दिल्ली पहुंचने वाले हैं. पुतिन की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर आज दिल्ली पहुंचने वाले हैं. पुतिन की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Putin India Visit

पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा Photograph: (kremlin.ru)

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो दिवसीय भारत यात्रा आज (गुरुवार, 4 दिसंबर) से शुरू हो रही है. पुतिन की ये यात्रा काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि रूसी राष्ट्रपति की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच डिफेंस डील से लेकर कई अहम समझौतों पर मुहर लगेगी. ऐसे में दिल्ली में उनकी सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है.

Advertisment

सुरक्षा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनका डेलिगेशन राजधानी दिल्ली के किस होटल में ठहरेगा. इसका सुरक्षा कारणों से अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन दिल्ली के तीन होटलों को सुरक्षा घेरे में लिया जा चुका है. जिससे पता चलता है कि पुतिन और उनका प्रतिनिधिमंडल इन्हीं में से किसी एक होटल में रुकने वाला है.

दिल्ली के किस होटल में ठहरेंगे राष्ट्रपति पुतिन?

सूत्रों की मानें तो पुतिन की यात्रा से पहले राजधानी के तीन होटलों में ताज, आईटीसी मौर्या शेरेटन और होटल ओबेरॉय को सुरक्षा कवच दिया गया है. सुरक्षा कारणों से उनके ठहरने की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐन वक्त पर पुतिन की 'फेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस' तय करेंगी रूसी राष्ट्रपति को किस होटल में ठहरना है. सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों होटलों में पुतिन की सिक्योरिटी, मेडिकल स्टाफ और अन्य एजेंसियां पहले ही पहुंच चुकी हैं. जिसकी वजह से तीनों होटल को सुरक्षा घेरे में रखा गया है.

राजघाट भी जा सकते हैं राष्ट्रपति पुतिन?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी भारत यात्रा के दौरान किन-किन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बारे में अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्रों की मानें तो पुतिन के राजघाट जाने की योजना सुरक्षा एजेंसियों के पास नहीं भेजी गई है. बताया जा रहा है कि पुतिन के लिए स्वागत भोज का इंतजाम किया गया है साथ ही उनके भारत मंडपम जाने का भी प्रोग्राम है.

इसके साथ ही राष्ट्रपति पुतिन का हैदराबाद हाउस भी जाने का भी प्रोग्राम है. पुतिन गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में रहेंगे. इस दौरान नई दिल्ली का पूरा इलाका बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेगा. जिसमें दिल्ली पुलिस, केंद्रीय एजेंसियां और पुतिन की निजी सुरक्षा टीम भी शामिल होगी. इसके साथ ही स्वाट टीम, एंटी टेरर यूनिट्स और क्विक रिस्पॉन्स  टीम (QRT) नई दिल्ली इलाके में 3 किलोमीटर के दायरे में निगरानी करेगी.

पुतिन की मूवमेंट के हिसाब से बदलेगी सुरक्षा

सूत्रों की मानें तो नई दिल्ली में 3 किमी का दायरा राष्ट्रपति पुतिन के मूवमेंट के हिसाब से मूव करता रहेगा. इसमें जमीन से लेकर आसमान तक जैमर और एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात रहेंगे. इस दौरान नई दिल्ली के इलाकों में ड्रोन, सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. पुतिन जिस होटल में ठहरेंगे उसकी सभी मंजिल पर FSO का कंट्रोल होगा. स्नाइपर, काउंटर असॉल्ट टीमों को होटल के नजदीकी ऊंची इमारतों और छतों पर तैनात किया जाएगा. वहीं दिल्ली पुलिस रियल टाइम कॉर्डिनेशन के लिए बाकी सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में रहेगी.

ये भी पढ़ें: Putin India Visit: पुतिन के कपड़े भी हैं उनका सुरक्षा कवच, जानें कैसे सिर से लेकर पैर के नाखून तक रहता है सुरक्षित

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस एंटी ड्रोन गन्स, मूविंग ड्रोन सर्विलांस और सिग्नल मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस रहेगी. इस दौरान दिल्ली पुलिस के टॉप ऑफिसर्स ट्रैफिक मैनेजमेंट और एरिया सेनेटाइजेशन का काम देखेंगे. सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति पुतिन का काफिला के बारे में सिर्फ उनकी पर्सनल सिक्योरिटी एजेंसी को ही जानकारी होगी कि वह किस कार में सवार हैं. भ्रमित करने के लिए एक जैसी कई कारें पुतिन के काफिले में चलती हैं. जिससे उनके बारे में किसी को पता नहीं चलता कि राष्ट्रपति किस कार में बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Putin India Visit: खतरनाक है पुतिन की सुरक्षा व्यवस्था, जानें उनकी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का A to Z

Putin India Visit
Advertisment