/newsnation/media/media_files/2025/12/03/delhi-aqi-2025-12-03-08-55-37.jpg)
दिल्ली की हवा अभी भी 'बेहद खराब' Photograph: (ANI)
Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. बुधवार सुबह एनसीआर का एक्यूआई मंगलवार की तुलना ज्यादा दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई 376 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' स्तर के करीब था. वहीं मंगलवार को करीब इसी वक्त दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 372 से दर्ज किया गया था. यानी राजधानी का एक्यूआई अभी भी 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है.
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में छाई रही धुंध
बुधवार (3 दिसंबर) की सुबह दिल्ली के अधिकांश इलाके धुंध की चादर में ढके नजर आए. सीपीसीबी के समीर ऐप के डेटा के मुताबिक, आज सुबह चांदनी चौक इलाके में एक्यूआई सबसे खराब रहा. इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक 431 दर्ज किया गया. जो सीपीसीबी के मानकों के मुताबिक, 'गंभीर' श्रेणी में रहा. जिसके चलते पूरा इलाका धुंध की चादर से ढका हुआ नजर आया.
वहीं दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर 406 दर्ज किया गया. जबकि जवाहरलाल नेहरू (JLN) स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र में यह 405 रिकॉर्ड किया गया. CPCB के अनुसार, 0 से 500 तक के AQI को छह श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिनमें प्रत्येक प्रदूषण के स्तर और उससे जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों को दर्शाती है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में स्मॉग की परत छाई हुई है। वीडियो आनंद विहार से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2025
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के अनुसार, इलाके का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 405 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। pic.twitter.com/vCClvVgrvh
AQI में कुछ समय के लिए दिखी राहत
बता दें कि पिछले सप्ताह के आखिरी दिनों में कुछ समय के लिए वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ था. लेकिन सोमवार सुबह इसमें फिर से गिरावट आने लगी और एक्यूआई बढ़ गया. जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक एक बार फिर से बहुत खराब और गंभीर से 'खराब' स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले रविवार, 30 नवंबर को दिल्ली में 24 दिनों से जारी 'बहुत खराब' श्रेणी की हवा का सिलसिला खत्म हो गया, क्योंकि उत्तर-पश्चिमी तेज हवाओं के कारण शहर और आसपास के क्षेत्रों जैसे उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में आसमान साफ ​​होने के साथ-साथ हल्की राहत दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण बना जानलेवा, जहरीली हवा को लेकर CSE की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us