दिल्ली दंगों की जांच में शामिल इंस्पेक्टर का संदिग्ध हालात में मिला शव

दिल्ली दंगों की जांच में शामिल 47 वर्षीय इंस्पेक्टर विशाल का शव कार से संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया. फिलहाल उनकी पोस्टिंग स्पेशल सेल लोधी कॉलोनी स्थित दफ्तर में थी.

दिल्ली दंगों की जांच में शामिल 47 वर्षीय इंस्पेक्टर विशाल का शव कार से संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया. फिलहाल उनकी पोस्टिंग स्पेशल सेल लोधी कॉलोनी स्थित दफ्तर में थी.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
delhi police

इंस्पेक्टर विशाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस (Delhi police) के एक इंस्पेक्टर का शव कार से संदिग्ध परिस्थिति में केशवपुरम थाना क्षेत्र के रामपुरा इलाके से बरामद किया गया. शव पर चोट के कोई निशान नहीं थे. जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर विशाल दिल्ली दंगों की जांच कर रही स्पेशल सेल की टीम में शामिल थे. वर्तमान में लोधी कॉलोनी स्पेशल सेल में तैनात थे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सितंबर तक देश से खत्म हो जाएगी कोरोना संक्रमण की आफत, दो हेल्थ विशेषज्ञों का दावा

दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक कार केशवपुरम इलाके के रूमाल वाली गली में खड़ी है. इसमें एक शख्स बेहोशी की हालत में पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार के अंदर देखा तो शख्स की मौत हो चुकी थी. शव की पहचान इंस्पेक्टर विशाल के रूप में की गई. वह दिल्ली के शालीमार इलाके में रह रहे थे. विशाल स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह के एसओ का काम देख रहे थे. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.  

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस को फिर ले डूबेगी कलह, बीजेपी को गुजरात में राज्यसभा की 3 सीटें जीतने का भरोसा

दिल्ली हिंसा में दाखिल हुई चार्जशीट
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में कई जगहों पर हुई हिंसा के मामले में पुलिस अब तक भड़की थी. मामले में पुलिस ने अब तक 78 चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इसमें दोनों समुदायों के 205 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. बताया जाता है कि इंस्पेक्टर विशाल की दिल्ली हिंसा के मामले की जांच में अहम भूमिका रही थी. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस इसे सामान्य मौत मान रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी. 

Source : News Nation Bureau

delhi-police delhi-violence inspector vishal
Advertisment