कोविड-19: एक दिन में सर्वाधिक 36,145 मरीज ठीक हुए- स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से पीड़ित 36,145 लोग ठीक हो चुके हैं. एक दिन में इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की यह संख्या सर्वाधिक है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से पीड़ित 36,145 लोग ठीक हो चुके हैं. एक दिन में इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की यह संख्या सर्वाधिक है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
सरकारी अस्पतालों से कोरोना का प्रतिबंध हटा, OPD में देखे जाएंगे मरीज

कोरोना वायरस।( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से पीड़ित 36,145 लोग ठीक हो चुके हैं. एक दिन में इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की यह संख्या सर्वाधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 63.92 फीसदी हो गई है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर भी गिरकर 2.31 फीसदी रह गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार : बाढ़ में रेस्क्यू की गई गर्भवती महिला, बोट में दिया बच्चे को जन्म

रविवार को देश में कोविड-19 के मामले 13,85,522 पर पहुंच गए तथा ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 8,85,576 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि अब ठीक होने वाले लोगों की संख्या इलाज करवा रहे मरीजों के मुकाबले 4,17,694 अधिक है. उसने बताया, ‘‘इलाज करवा रहे मरीजों की तुलना में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1.89 गुना अधिक है.’’

यह भी पढ़ें- Lock Down उल्लंघन पर NOIDA पुलिस ने किया 1777 वाहनों का चालान, 2 गिरफ्तार

देश में एक दिन के भीतर रिकॉर्ड 4,40,000 से अधिक जांच की गई, इसके साथ अब तक देश में कोविड-19 की 1.6 करोड़ से अधिक जांच हो चुकी है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पहली बार सरकारी प्रयोगशालाओं ने रिकॉर्ड 3,62,153 नमूनों की जांच की. निजी प्रयोगशालाओं ने भी एक दिन में 79,878 नमूनों की जांच की.’’ मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के कारण सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में भारत भी शामिल है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus latest-news-hindi Health Ministry
      
Advertisment