बिहार में लगातार बाढ़ से हालात खराब हो रहे हैं. दर्जनों जिलों के लाखों लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. इस बी 25 साल की एक गर्भवती महिला को बाढ़ से बचा लिया गया है. NDRF की टीम ने महिला को पानी से निकाल किसी तरह नाव में बैठाया. नाव में ही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया.
मामला बिहार के चंपारण जिले का है. ये जिला भी बाढ़ से ग्रसित है. कई लोगों की तरह यहां एक गर्भवती महिला भी बाढ़ में फंस गई थी. सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने महिला को निकाला. महिला बोट के जरिए बाहर निकल पाती इससे पहले ही उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. NDRF की टीम द्वारा महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां दोनों की स्थिति ठीक बताई जा रही है.
आपको बता दें कि बिहार का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ से जूझ रहा है. लाकों लोगों को घर गांव छोड़ना पड़ा है. अभी भी तमाम लोग हैं जो बाढ़ में फंसें हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau